IPL में प्रदर्शन खराब होने के कारण इन तीन बल्लेबाजों को T-20 विश्व कप में खेलने का नहीं मिलेगा मौका

1028
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

IPL 2021 का 14वां सीजन खेल जा रहा था, लेकिन भारत में बढ़ते करो’न संक्रमण के मामले के कारण IPL को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के पूरा होने के बाद टी20 विश्व कप खेला जाना था। भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है, जिनका आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण उन्हें T20 विश्व कप में खेलने का मौक़ा नहीं मिल सकता है। जानें कौन है वे खिलाड़ी –

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel
  1. ईशान किशन (Ishan Kishan) IPL के पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड के खिलाफ हुए T20 डेब्यू करने वाले इंसान किशन इस सीजन मुंबई इंडियंस के टीम की तरफ से खेलते हुए पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। ईशान किशन 5 मैचों में सिर्फ 73 रन ही बना पाए है। प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण रोहित शर्मा ने उन्हें प्लानिंग 11 से हटा दिया है। इनकी जगह ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल और संजू सैमसन को पहला मौका मिल सकता है।
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

2. सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav)- IPL 2021 का सीजन सूर्यकुमार यादव के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने का एक बेहतर मौका था। सीजन की शुरुआत में सूर्य कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बढ़ते टूर्नामेंट के साथ उनका बल्ला धीमे पड़ता गया, आगे किसी भी मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। सूर्य कुमार का नाम T20 स्क्कड में शामिल किया गया है लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना बहुत मुश्किल है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel
  1. मनीष पांडे (Manish Pandey)- मनीष पांडे भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक मध्यक्रम में खेल चुके हैं लेकिन उन्हें विश्व कप के स्क्कड में शामिल नहीं किया गया है। मनीष पांडे अगर आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा पाते तो शायद उन्हें T20 विश्व कप में जगह मिल सकता था, लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण उनका नाम विश्वकप के स्कड में शामिल नहीं किया गया है।