दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की बेहतरीन टेस्ट कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

804
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की बेहतरीन टेस्ट कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान dinesh-kartik-virat-kohli-test-captaincy

भारतीय क्रिकेट टीम के महेंद्र सिंह धोनी के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिए है। हालांकि अपने बयान के दौरान दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की खूब तारीफ की है। लेकिन दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के बीच तुलना भी किया है। दिनेश कार्तिक इन दोनों पूर्व कप्तानों के द्वारा भारतीय टीम का बेहतरीन लीडरशिप भूमिका का भी जिक्र किया है। अपने बयान के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली का तारीफ किया है। इसका प्रमुख कारण दिनेश कार्तिक ही जानते हैं। क्योंकि धोनी विराट कोहली से पहले भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम बना चुके थे।

अपने बयान के दौरान दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के द्वारा की गई भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी की तारीफ करते हुए बोले कि, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेट की नई बुलंदियों को छुई। विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी अपनी मर्जी से छोड़ें। उनकी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। कोहली अपनी टीम के खिलाड़ियों के अंदर क्रिकेट के मैदान पर काफी जोश भरते थे। जिसके चलते भारतीय टीम ड्रा होने वाले मुकाबले को भी जीत जाती थी।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

अपने बयान के दौरान दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोला कि, भारत जैसे देश के लिए क्रिकेट टीम का स्पेशलिस्ट कप्तान होना काफी बड़ी बात है। भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है। भारत युवाओं का देश है, जिसके चलते भारत खेल का गढ़ है। दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी द्वारा एकाएक भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से सन्यास और उनकी कप्तानी छोड़ने की बात को लेकर भी बोले कि, जब धोनी भारतीय टीम की कप्तानी छोड़े तब विराट कोहली धोनी की जगह नए कप्तान बनाए जाने के लिए तैयार थे।

धोनी ने विराट कोहली को देखते हुए भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी और भारतीय टीम का नया कप्तान मिला। विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई वर्षों तक लगातार नंबर वन टीम बनी रही। विराट कोहली भी अब टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ कर अपने बल्लेबाजी पर फोकस कर रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से विराट कोहली का बल्ला रन नहीं बना पा रहा। ऐसे में मैं विराट कोहली द्वारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी जाने की वजह से काफी खुश हूं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

दिनेश कार्तिक अपने बारे में भी बोले कि, मैं भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी के लिए जीत और मेहनत कर रहा हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है, कि मैं भारतीय T20 क्रिकेट टीम में दोबारा शामिल होकर धमाकेदार क्रिकेट खेलूंगा, क्योंकि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी है। मैं भारतीय T20 क्रिकेट टीम के लिए बतौर फिनिशर बल्लेबाज खेलना चाहता हूं। इसके लिए मैं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार क्रिकेट खेल कर अपना 100% योगदान दे रहा हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारतीय टीम के चयनकर्ता मेरे ऊपर एक बार और भरोसा दिखाएंगे और टीम में शामिल करेंगे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

बात अगर दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर का किया जाए, तो 36 वर्षीय बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 26 मुकाबले खेलते हुए 1025 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट टीम के लिए दिनेश कार्तिक 94 मुकाबले खेलते हुए 1752 रन बनाए हैं। भारतीय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए भी दिनेश कार्तिक 32 मुकाबलों में मात्र 399 रन बना पाए है। दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर की तुलना में भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में ज्यादा मौके मिले, लेकिन वह मन मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। जिसके चलते उन्हें भारत इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से बाहर किया गया है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

मौजूदा भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के चयनकर्ता ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में नए-नए खिलाड़ियों को तलाश कर रही है। ऐसे में दिनेश कार्तिक का भारतीय टीम में दोबारा शामिल होना काफी मुश्किल दिख रहा है। लेकिन अगर ये तीनों विकेटकीपर लगातार शानदार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहते हैं, तो भारतीय टीम के चयनकर्ता एक बार फिर से दिनेश कार्तिक को कुछ समय के लिए भारतीय T20 या लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम में शामिल कर सकते हैं। Crictrack की टीम दिनेश कार्तिक के उज्जवल क्रिकेट कैरियर की कामना करती है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.