रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ मैच में पहना एक ख़ास तरह का जूता, दिए पर्यावण संरक्षण का संदेश

1074
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेकों पहल जारी किए जाते है। कई लोग प्राकृतिक संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाते है, तो कई ख़ुद सड़कों पर उतरते है। यहां तक कि क्रिकेटर रोहित शर्मा भी समुंद्री जीवों के संरक्षण के लिए मैदान में एक विशेष प्रकार के जूते पहने नजर आए, जिसपर कछुए की तस्वीर बनाई गई है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

मुंबई इंडियंस के कप्तान हिट मैन रोहित शर्मा कल (14 अप्रैल को) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ आईपीएल में अपने जूते के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए। हिट मैन समुंद्रों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरुकता फैलते हुए नीले रंग के पानी में कछुए की तस्वीर बने जूते पहने थे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आईपीएल के उद्घाटन में रोहित शर्मा ने ‘एक सींग वाले गैंडे’ की तस्वीर वाले जूते पहने नजर आए थे। उस जूते के जरिए रोहित विलुप्त हो रहे गोंडे को बचाने का संदेश दिए।

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि दुनिया को बेहतर बनाना सभी की जिम्मेदारी है और सभी को इसके लिए काम करने की जरूरत है।

अब दर्शकों के लिए यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि हिट मैन रोहित शर्मा अगले मैच में किस तरह के जूते पहनते हैं।