वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट खेलने के साथ-साथ पढ़ाई में भी खूब ज्यादा फोकस किए हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने लिए पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट को भी खूब टाइम दिया। कई खिलाड़ी तो इंजीनियर भी है, और उसके बाद क्रिकेट खेलते हैं। क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारत के लगभग सभी बड़े शहर में एक क्रिकेट कोचिंग खुल चुका है और जो भी अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता है, उस कोचिंग से सीख कर अच्छा क्रिकेटर बन रहा है। दुनिया के सभी देशों की तुलना में भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
मौजूदा समय में क्रिकेट काफी बदल चुका है, और सभी खिलाड़ियों को इंग्लिश में बातचीत करने आना चाहिए। इसके लिए खिलाड़ियों के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है। अगर किसी खिलाड़ी को अंग्रेजी में बातचीत करने नहीं आती तो क्रिकेट खेलते समय उस खिलाड़ी को भी इंग्लिश की कोचिंग दिया जाता है और वह खिलाड़ी भी शानदार इंग्लिश बोलना सीख जाता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे 7 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं।
शिखा पांडे (इंजीनियरिंग)- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज शिखा पांडे की हाईएस्ट क्वालीफिकेशन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिखा पांडे को पढ़ाई में खूब मन लगता था। लेकिन क्रिकेट खेलने की वजह से वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई ही की और आगे कुछ नहीं कर सकी। Shikha Pandey अपनी दसवीं और 12वीं की कक्षा में सबसे अधिक 90 परसेंट से ज्यादा अंक प्राप्त की थी।
If Pant (knowing the throw hit him) turned his back on Ashwin who looking for the second had to retreat causing a run out would Morgan have called him back?
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) October 1, 2021
Unwritten rules should be scraped, play to the laws. #IPL2021 pic.twitter.com/fMSO63bZza
रविचंद्रन अश्विन (इंजीनियरिंग)- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन बतौर क्रिकेटर इंजीनियर भी है। रविचंद्रन अश्विन बीटेक की पढ़ाई कर एक आईटी कंपनी में काम भी किया है लेकिन उनकी क्रिकेट खेलने की लगन ने उन्हें एक महान क्रिकेटर बनाया। रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते हैं, और आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटलस की टीम से क्रिकेट खेलते हैं।
जगावल श्रीनाथ (इंजीनियरिंग)- पूर्व भारतीय टिक्वॉच तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ क्रिकेटर के साथ-साथ इंजीनियर भी है। जगावर श्रीनाथ ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बतौर इंस्ट्रूमेंट्स टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट की है। जगावल श्रीनाथ भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाजों में से एक है। इनके कैरियर की सबसे मजेदार बात यह थी, कि जवागल श्रीनाथ ने साल 2002 में क्रिकेट कैरियर से संन्यास की घोषणा कर दिया था। लेकिन उस समय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 का विश्व कप खेलने के लिए उन्हें दोबारा टीम में वापस बुलाया था।
India B team coached by A+ #RahulDravid
— Punologist™ (@Punology1) July 20, 2021
Its high Time for #BCCI to make him national team coach.
Never say die attitude of him worked for the boys
Well played Chahar pic.twitter.com/ksxLVkVJfL
राहुल द्रविड़ (एमबीए)- पूर्व भारतीय कप्तान और दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने एमबीए तक की पढ़ाई की है। राहुल द्रविड़ को पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने का भी खूब शौक था। वे अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलने लगे और एक महान खिलाड़ी बनकर उभरे। मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं।
Maiden Test ton ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 1, 2021
First #TeamIndia batter to score a ton in women’s Tests in Australia ✅
Drop an emoji in the comments 👇 & describe @mandhana_smriti‘s superb hundred. #AUSvIND
Follow the match 👉 https://t.co/seh1NVa8gu pic.twitter.com/aL6wu59WLl
स्मृति मंधाना (कॉमर्स ग्रेजुएट)- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आन बान और शान बाएं हाथ की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना कॉमर्स ग्रेजुएट है। स्मृति मंधाना अपने पढ़ाई के समय साइंस ग्रेजुएट होना चाहती थी लेकिन उनके माता-पिता ने बताया कि, अभी कॉमर्स ग्रेजुएट लें और साथ में क्रिकेट भी खेले, जिसके चलते स्मृति मंधाना एक महान क्रिकेट खिलाड़ी बनी। स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी शैली पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली से मिलती-जुलती है।
Historic moment in Indian women’s Cricket!
— Baseline Ventures (@baselineventure) October 1, 2021
Congralutations to @mandhana_smriti on becoming the first Indian Woman Cricketer to score a test century in Australia.👏#AUSvsIND #PinkBallTest #teambaseline pic.twitter.com/wblcPLSc1d
अक्षर पटेल (साइंस ग्रेजुएट)- भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल पढ़ाई में अव्वल थे। अक्षर पटेल ने अपनी ग्रेजुएशन साइंस स्ट्रीम से पूरा किया है। अक्षर पटेल पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे। अक्षर पटेल को उनके माता-पिता ने खूब सपोर्ट किया। जिसके बदौलत वे एक अच्छे क्रिकेटर बने। मौजूदा समय में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं।
13/2/21 🗓
— Akshar Patel (@akshar2026) February 13, 2021
A day I will never forget for the rest of my life – feel privileged to represent my country in Test cricket. Thank you all for the support and good wishes. @BCCI pic.twitter.com/1I2tITK9Zl
Were you not entertained? 😉#VenkateshIyer #MIvKKR #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 #CricketTwitter pic.twitter.com/lBf0xSgFae
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2021
वेंकटेश अय्यर (एमबीए)- बहुत ही कम समय में क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यरए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सलामी बल्लेबाज है। वेंकटेश अय्यर का हाईएस्ट क्वालीफिकेशन एमबीए का है। वे क्रिकेट खेलने के लिए एमबीए को बीच में ही छोड़ दिए और अब क्रिकेट पर ही पूरा फोकस कर रहे हैं। वेंकटेश अय्यर के क्रिकेट खेलने की क्षमता को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हो सकते हैं।