क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाना सभी खिलाड़ियों के बस की बात नहीं है। कुछ खिलाड़ियों के लिए छक्के लगाना आम बात है। लेकिन जो खिलाड़ी लंबे समय तक टिककर बल्लेबाजी करना जानते हैं, वें छक्के लगाने के चक्कर में अपना विकेट नहीं गवाना चाहते हैं। कई सारे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे हैं। हालांकि दर्शकों को चौके और छक्के देखने में खास मजा आता है। अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की बारिश करता है, तो उस बल्लेबाज के लिए मुकाबला काफी शानदार हो जाता है।
टेस्ट क्रिकेट में T20 क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट जैसा और गेंद का कोई प्रतिबंध नहीं रहता है, जो भी खिलाड़ी चाहे तो वह खिलाड़ी अनगिनत गेंद खेल सकता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको टेस्ट क्रिकेट कैसे 10 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं।
मैथ्यू हेडन (82 छक्के)- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज और बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बल्लेबाजी कर चुके हैं। मैथ्यू हेडन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। मैथ्यू हेडन टेस्ट क्रिकेट की 184 परियों में 82 छक्के जड़े हैं। मैथ्यू जब भी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे, चौके या छक्के की बारिश करना शुरू कर देते थे। मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 8625 रन बनाए हैं, इस दौरान वें 30 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारी भी खेले।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (82 छक्के)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और खब्बू बल्लेबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 9 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते थे और टेस्ट क्रिकेट की 69 टेस्ट मुकाबलों में कुल 82 छक्के लगाए। एंड्रयू फ्लिंटॉफ इस दौरान 31 की शानदार औसत से 3845 रन भी बनाए। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतकीय और 26 अर्द्धशतकीय पारी भी मौजूद है।
विवियन रिचर्ड्स (84 छक्के)- वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स एक महान खिलाड़ी थे। विवियन रिचर्ड्स ने अपने टेस्ट करियर में वेस्टइंडीज टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए कुल 84 छक्के जड़े। विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए 12130 मुकाबलों में 8540 रन बनाए।
कृष क्रेंस (87 छक्के)- न्यूजीलैंड क्रिकेट की खब्बू बल्लेबाज क्रिस क्रेंस ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट मुकाबलों की 104 पारियों में 87 छक्के जड़ दिए थे। क्रिस 62 मुकाबले खेलते हुए 3320 रन भी बनाए। न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम को हार से उबारा है।
ब्रायन लारा (88 छक्के)- वेस्टइंडीज टीम के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में मशहूर ब्रायन लारा अपने दशक के सबसे धाकड़ खिलाड़ी थे। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाए थे। ब्रायन लारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रनों का आंकड़ा छुआ है। वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने 11953 रन बनाते हुए 34 शतकीय पारियां खेली है। ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम के लिए मात्र 17 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके थे।
वीरेंद्र सहवाग (91 छक्के)- भारतीय टीम के सबसे सफलतम ओपनर बल्लेबाज और सबसे तेज तर्रार बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने 160 टेस्ट मुकाबलों में 91 छक्के लगाए हैं। वीरेंद्र सहवाग 104 टेस्ट मुकाबलों की 180 पारियों में भारतीय टीम के लिए 8586 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में 319 रनों का सर्वोच्च स्कोर है। वीरेंद्र सहवाग किसी गेंदबाज को टारगेट करने के बाद उनकी जबर्दस्त धुनाई भी करते थे।
जैक कलिस (97 छक्के)- साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व और सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार जैक कलिस का नाम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुल 97 छक्के लगाए है। जैक कलिस ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबलों में जीत दिलाए हैं। जैक कैलिस मौजूदा दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच हैं।
क्रिस गेल (98 छक्के)- यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल छक्के मारने में सबसे आगे हैं। वेस्टइंडीज टीम के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अपनी छाप छोड़ चुके क्रिस गेल T20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम के लिए 103 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए कुल 98 छक्के लगाए हैं। इस दौरान गेल के बल्ले से 15 शतकीय और 37 अर्धशतकीय परियां भी निकली है।
एडम गिलक्रिस्ट (100 छक्के)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम वर्ल्ड क्रिकेट में सभी लोग जानते हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 100 छक्के लगाए हैं। गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 96 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 137 पारियों में 5590 रन बनाए हैं। एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं।
ब्रेंडन मैकलम (107 छक्के)- न्यूजीलैंड टीम के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक, पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम का नाम सबसे पहले नंबर पर लिया जाता है। ब्रेंडन मैकलम क्रिकेट के तीनों प्रारूप में पहली ही गेंद से चौके या छक्के लगाने का प्रयास करते थे। ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 108 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 6453 रन बनाए हैं। ब्रेंडन मैकलम ने इस दौरान न्यूजीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 107 छक्के और 776 चौके जड़े हैं।