कई बार ऐसा देखने को मिलता है, कि क्रिकेट के दो खिलाड़ी एक साथ पदार्पण करते हैं। इन खिलाड़ियों की जोड़ी में बहुत कम खिलाड़ी काफी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं। कोई एक खिलाड़ी लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाता है, लेकिन दूसरा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के चलते टीम से बाहर जाता है। मौजूदा समय में फुटबॉल के बाद क्रिकेट को ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
देश और दुनिया की तमाम टीमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रही हैं। आईसीसी ने भी इसके लिए काफी ज्यादा पहल किया है। वर्तमान क्रिकेट में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण खिलाड़ियों की भरमार पड़ी है। ऐसे में कोई खिलाड़ी अगर अपना शानदार प्रदर्शन नहीं करता तो, उस खिलाड़ी को टीम से बहुत ही जल्द बाहर जाना पड़ता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे 6 मशहूर क्रिकेट जोड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एक साथ क्रिकेट खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किए।
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज टीम पेन- हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2010 में एक साथ पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेला था। Steve Smith के साथ टीम पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किए हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा- साल 2007 के भारतीय T20 विश्व कप में शामिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला पदार्पण 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी काफी लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी के साथ-साथ काफी अच्छा क्रिकेट खेले, वहीं जोगिंदर शर्मा 2007 के T20 विश्वकप के बाद दोबारा टीम में नहीं शामिल हो पाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर- मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के धमाकेदार बल्लेबाज लोकेश राहुल और करुण नायर एक साथ साल 2016 में जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला था। हालांकि करुण नायर का वनडे कैरियर शानदार नहीं रहा लेकिन लोकेश राहुल ने अपने पहले ही मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर कीर्तिमान हासिल किया और भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बने।
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली- दादा के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी सौरव गांगुली और विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। सौरव गांगुली एक तरफ से जहां अपने पहले डेब्यू टेस्ट मुकाबले में शतकीय पारी खेले थे, वहीं राहुल द्रविड़ भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी बने। मौजूदा समय में सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष और राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच पद पर विराजमान है।
पूर्व दक्षिण अफ्रीका विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और तेज गेंदबाज डेल स्टेन- दक्षिण अफ्रीका टीम के सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन और एबी डिविलियर्स ने साल 2004 में एक साथ अपने टेस्ट कैरियर का पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेला था। यह दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए काफी अच्छा क्रिकेट खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को काफी आगे ले जाने में मदद किए। मौजूदा समय में दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान- भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्विंग किंग तेज गेंदबाज जहीर खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह एक साथ अपने क्रिकेट कैरियर का पहला वनडे मुकाबला साल 2000 में केन्या की टीम के खिलाफ खेले थे। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काफी लंबे समय तक एक साथ क्रिकेट खेलते हुए कई मुकाबलों में जीत दिलाए। मौजूदा समय में यह दोनों खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।