शायद ऐसा कोई क्रिकेट प्रेमी होगा जो मशहूर क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का नाम नहीं जानता होगा। 27 अगस्त साल 1960 में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 52 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 6996 रन बनाए हैं। Sir Don Bradman ही एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत लगभग 100 की है। सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 334 रनों का सर्वोच्च स्कोर है। मात्र 52 मुकाबलों में ही सर डॉन ब्रैडमैन क्रिकेट में 681 चौके लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन के बल्ले से 29 शतकीय और 12 दोहरे शतक की पारियां निकली।
सर डॉन ब्रैडमैन के बल्लेबाजी आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वे कितने बड़े खिलाड़ी थे। Sir Don Bradman के द्वारा बनाया गया सबसे तेज गति औसत से रन के आकड़े को कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। आज इस खबर के माध्यम से हम ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके पास सर डॉन ब्रैडमैन से भी बड़ा खिलाड़ी बनने का क्षमता थी।
आर्चि जैक्सन (Australia)- हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पास खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं रही है और एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज ऑस्ट्रेलियाई टीम ही दी है। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े बड़े खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम सही निकले हैं। सर डॉन ब्रैडमैन के जैसा है, ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूर्व खिलाड़ी आर्ची जैक्सन भी काफी धमाकेदार बल्लेबाज थे। Jackson भी Sir Don Bradman के जैसे ही बड़ी बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे। मात्र 23 साल की उम्र में ही आर्ची जैक्सन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए। जैकसन अपने छोटे से क्रिकेट कैरियर में काफी नाम कमाए थे। यह मात्र 19 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतकीए पारी खेले थे।
जॉर्ज हेडली (WestIndies)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक जॉर्ज हेडली भी थे। जॉर्ज हेडली को सर डॉन ब्रैडमैन का भी उपाधि मिल चुका है। George Headley भी Sir Don Bradman की तरह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी धमाकेदार बल्लेबाजी करते थे। जॉर्ज हेडली वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 22 मुकाबले खेलते हुए 61 की शानदार औसत से 2190 रन बनाए हैं। जॉर्ज हिडली अपने क्रिकेट कैरियर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 अर्धशतकीय और 10 शतकीय पारी खेले थे। हालाकी जॉर्ज हेडली का क्रिकेट कैरियर काफी लंबा नहीं चला, वरना वे भी सर डॉन ब्रैडमैन की तरह, बड़े क्रिकेटर बन सकते थे।
T20I Fifties By Fab 4
— RCB Trends™ (@TrendRCB) May 14, 2020
VIRAT KOHLI -24
KANE+SMITH+ROOT = 11+4+5 = 20
That’s King Kohli For U 👑🔥#ForeverWithKingKohli pic.twitter.com/PFpkN5kMhT
सर जैक हॉब्स (England)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घरेलू क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सर जैक हॉब्स अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किए। इंग्लैंड में होने वाले घरेलू क्रिकेट में सर जैक हॉब्स के नाम 199 शतकीय पारी मौजूद है। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट में 199 शतक लगाए। Sir Jack hobbs अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 46 साल तक क्रिकेट खेले थे। घरेलू क्रिकेट में सर जैक हॉब्स 834 मुकाबले खेलते हुए 61760 रन बनाए। वही इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए सर जैक हॉब्स ने 61 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 57 की शानदार औसत से 5410 रन बनाए थे। Sar Jack hobbs डॉन ब्रैडमैन की तरह है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार बल्लेबाज रहे।
The top four in the latest ICC rankings for Test batsmen: Smith, Root, Williamson and Kohli https://t.co/nNiVSwy9Kn #battingstars pic.twitter.com/ixz5TUULkw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 22, 2016
महादेवन सदाशिवम (Srilanka)- श्रीलंकन क्रिकेट टीम के सबसे महान घरेलू क्रिकेटरों में से एक महादेवन सदाशिवम का नाम बहुत ही प्रचलित है। पूर्व क्रिकेटर गैरी सोबर्स ने महादेवन सदाशिवम को इस धरती का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया था। महादेवन सदाशिवम श्रीलंका में होने वाले घरेलू क्रिकेट में ही केवल क्रिकेट खेले और उनकी शानदार क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट का सबसे महान क्रिकेटर बताया गया।