टेस्ट क्रिकेट खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होता। खासतौर पर जब टेस्ट क्रिकेट कोई खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर खेलता है, तो गेंद काफी ज्यादा मूवमेंट के चलते खिलाड़ियों को खेलने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। टेस्ट क्रिकेट के 143 सालों के इतिहास में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में देश और दुनिया की तमाम टीम उजले रंग की जर्सी पहनकर खेलती हैं। वनडे और टी20 क्रिकेट की तरह टेस्ट क्रिकेट भी अब डे नाइट हो रहा है।
अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी को काफी ज्यादा परिपक्व होना पड़ता है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे ज्यादा दायरे का काम रहता है। T20 क्रिकेट के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा देर तक टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाते। टेस्ट क्रिकेट का कोई भी मुकाबला अगर डे-नाइट में खेला जाता है, तो उस मुकाबले में पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो विदेशी सरजमीं पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किए।
क्रिस गेल (333 रन)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम इस सूची में पहले नंबर पर मौजूद है। वेस्टइंडीज की टीम साल 2010 में श्रीलंका टीम का दौरा की थी। इस सीरीज के एक टेस्ट मुकाबले में क्रिस गेल 437 गेंदों का सामना करते हुए 333 रनों की विशाल पारी खेले थे। यह टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के गाले क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था।
कुमार संगकारा (319 रन)- श्रीलंका टीम के बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंकाई टीम के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे है। कुमार संगकारा साल 2014 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ चटगांव क्रिकेट ग्राउंड पर 482 गेंदों का सामना करते हुए 319 रन बनाए थे। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन कुमार संगकारा ने तिहरा शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया।
हाशिम अमला (311 रन)- दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। Hashim Amla साल 2012 में इंग्लैंड के दो ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हुए एक टेस्ट मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस मुकाबले में हाशिम अमला 311 रन बनाए थे। हाशिम अमला के तीहरे शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम 637 रन बनाई थी। हाशिम अमला के तीहरे शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम इस मुकाबले को पारी और 12 रनों से जीतने में कामयाब हुई थी।
वीरेंद्र सहवाग (309 रन)- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तानी टीम के खिलाफ साल 2004 में मुल्तान की क्रिकेट ग्राउंड पर 375 गेंदों का सामना करते हुए 309 रनों की किस तरह पारी खेले थे। Virendra Sehwag की इस तरह शतकीय पारी के दौरान भारतीय टीम इस मुकाबले को 52 रनों से जीती थी। भारतीय टीम इस मुकाबले में पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 675 रन बनाए थे। इसमें वीरेंद्र सहवाग का अकेले तिहरा शतक भी मौजूद था।
रॉस टेलर (290 रन)- न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन मध्यक्रम के बल्लेबाजों में से एक दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉस टेलर का नाम इस सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है। रॉस टेलर साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 374 गेंदों का सामना करते हुए 290 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले की पहली पारी में 599 रन बनाए थे। रॉस टेलर के द्वारा बनाए गए 290 रनों की वजह से न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को हारने से बच गई।