अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे सुनहरा और मजेदार क्रिकेट फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट ही है। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना और डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना रहता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के लिए खिलाड़ियों को काफी एकाग्रता से बल्लेबाजी करनी पड़ती है। मौजूदा समय में क्रिकेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं, अपने देश की अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे तीन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो अपने डेब्यू मुकाबले की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे।
दिलावर हुसैन बनाम इंग्लैंड- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज दिलावर हुसैन अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला साल 1934 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले थे। England टीम के साथ हुए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में बल्लेबाज दिलावर हुसैन को अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका मिला। अपने डब्लू मुकाबले में यादगार पारी खेलते हुए दिलावर हुसैन पहली पारी में 180 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में हुसैन 85 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन। वे अपने टेस्ट डेब्यू मुकाबले को काफी शानदार बनाएं।
दिलावर हुसैन भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए मात्र तीन ही मुकाबले खेल पाए। तीन टेस्ट मुकाबले की 6 पारियों में दिलावर हुसैन भारतीय टीम के लिए 254 रन बनाए थे। इस दौरान दिलावर हुसैन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रनों का रहा, और उनके बल्ले से तीन अर्द्धशतकीय पारियां निकली थी। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में डेब्यू कर लगातार दो अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले दिलावर हुसैन पहले बल्लेबाज थे।
सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट इतिहास के साथ-साथ दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। सुनील गावस्कर अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला साल 1971 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेले थे। अपने पहले टेस्ट क्रिकेट मुकाबले को सुनील गावस्कर यादगार बनाते हुए पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में 67 रन बनाए थे। अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में सुनील गावस्कर शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले।
सुनील गावस्कर अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम के लिए 125 मुकाबले की 214 पारियों में 10122 रन बनाए हैं। वे अपने समय के भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज थे। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 4 बार दोहरा शतक की पारी खेल चुके हैं। सुनील गावस्कर का क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 236 रनों का है। टेस्ट क्रिकेट में 51 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील गावस्कर भारतीय टीम के लिए 34 शतक और 45 अर्द्धशतकीय पारी खेले थे। मौजूदा समय में सुनील गावस्कर कमेंट्री का काम करते हैं।
श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड- साल 2021 में अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का आगाज करने वाले दाएं हाथ के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेले हैं। Shreyas Iyer अपने इंटरव्यू टेस्ट मुकाबले को शानदार बनाते हुए पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 65 रनों की अच्छी पारी खेलकर भारतीय टीम को हार से बचाए थे। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में खेलने को मौका मिला था।
Shreyas Iyer इस मौके को अच्छी तरह से बनाते हुए पहले ही मुकाबले में सबका दिल जीत लिए हैं। आने वाले दिनों में श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम के चयनकर्ता लगातार मौके देंगे और उन्हें किसी क्रिकेट का प्रमुख बल्लेबाज बनाएंगे। श्रेयस अय्यर अब तक भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 202 रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर मात्र 2 मुकाबलों में ही 5 छक्के लगा चुके है। Shreyas Iyer स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हैं।