अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी का नाम शोएब अख्तर है। शोएब अख्तर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते समय सबसे तेज 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। शोएब अख्तर के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को कोई भी गेंदबाज अभी तक नहीं तोड़ पाया है। लेकिन मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शोएब अख्तर की इस रिकॉर्ड को बहुत ही जल्द तोड़ कर इस रिकॉर्ड के आगे अपना नाम लगा देंगे। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मौजूदा समय के ऐसे 7 गेंदबाजों का जिक्र करेंगे जो शोएब अख्तर द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम इस सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसमें एक भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल है।
ऊमरान मलिक- भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते नौजवान युवा खिलाड़ी ऊमरान मलिक काफी कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत छाप छोड़ चुके हैं। उमरान मलिक को उनकी बेहतरीन तेज गेंदबाजी के चलते भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में भी क्रिकेट खेलने का मौका मिल चुका है। आईपीएल में उमरान मलिक 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उमरान मलिक शोएब अख्तर के द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
लोकी फर्गुसन- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लौकी फर्गुसन अपनी तेज गेंदबाजी के लिए ही जाने जाते हैं। लौकी फर्गुसन की गेंदबाजी लाइन लेंथ अन्य गेंदबाजों से काफी अच्छी है, इसीलिए वे एक सफल गेंदबाज के रूप रूप में उभरे हैं। लॉकी फर्ग्यूसन अपने क्रिकेट कैरियर में सबसे तेज 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं। ऐसे में लौकी फर्गुसन का शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। बहुत ही जल्द वें शोएब अख्तर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
मार्क वुड- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपनी तेज गेंदबाजी के लिए ही जाने जाते हैं। मार्क वुड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ हुए एक टी-20 मुकाबले के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है, कि मार्क वुड आने वाले दिनों में शोएब अख्तर द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं। मार्क वुड अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इंग्लैंड की टीम के लिए 102 मुकाबले खेलते हुए 177 विकेट चटका चुके हैं।
जोफ्रा आर्चर- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के लंबे कद के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। जोफ्रा आर्चर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके है। जोफ्रा आर्चर अपने क्रिकेट कैरियर की सबसे तेज गेंद 153.58 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खेल चुके हैं। ऐसे में काफी लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शोएब अख्तर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। जोफ्रा आर्चर की हाइट काफी लंबी है, उनके लिए यह काम काफी आसान होगा।
एनरिक नोर्खिया- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्खिया अपनी तेज गेंदबाजी के चलते अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा दिए हैं। एनरिक नोर्खिया अपने क्रिकेट कैरियर की सबसे तेज गेंद आईपीएल में 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाल चुके हैं। एनरिक नोर्खिया अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 41 मुकाबले खेलते हुए 88 विकेट चटका चुके हैं। एनरिक नोर्खिया की गेंदबाजी लाइन लेंथ अन्य गेंदबाजों से काफी अच्छी है। एनरिक नोर्खिया मिडिल के ओवरों में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं।
नसीम शाह- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम शाह मात्र 17 साल की उम्र में अपनी तेज गेंदबाजी के चलते फेमस हो चुके हैं। नसीम शाह अपने क्रिकेट कैरियर की सबसे तेज गेम 152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाल चुके हैं। नसीम शाह के आदर्श क्रिकेटर शोएब अख्तर ही है। नसीम शाह अपने बयान में यह बोल भी चुके हैं, कि उनका यह सपना है, कि शोएब अख्तर द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड नसीम साह ही तोड़ेंगे।
मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के जोड़ कुकिंग और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी सटीक लाइन और लेंथ की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। मिचेल स्टार्क अपने क्रिकेट कैरियर की सबसे तेज गेंद 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रोज ट्रेलर को डाल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क यह कारनामा किए थे। मिचेल स्टार्क की लगभग सभी गेंदे 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा की रहती है। ऐसे में यह कयास लगाया जा सकता है कि मिचेल स्टार्क शोएब अख्तर द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड काफी जल्द तोड़ सकते हैं।