इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह- नंबर 1 रैंकिंग भी हासिल किए

1619
No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

इंग्लैंड के साथ हुए पहले वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घा’तक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों का हेक’ड़ी निकाल दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पहले वनडे मुकाबले के दौरान 7.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर छह महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम इस मुकाबले को 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही और बुमराह को उनकी शानदार प्रदर्शन का इनाम “मैन आफ दी मैच” के रूप में मिला। इस वनडे मुकाबले में 6 विकेट चटकाते हुए जसप्रीत बुमराह अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान पहली बार छह विकेट लेने का कारनामा किए।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

जसप्रीत बुमराह के वनडे क्रिकेट का यह दूसरा बड़ा मौका रहा जब वे गेंदबाजी करते हुए दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किए। इस मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि भारतीय टीम ने भी कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हुए और तेज गेंदबाज भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम मात्र 110 रन ही बना पाई।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

यहां इंग्लैंड की टीम द्वारा भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे कम स्कोर रहा है। हालांकि मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों को घुट’ने टे’कने पर मजबूर किए। इंग्लैंड की टीम के 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाज इस मुकाबले में शून्य के स्कोर पर पवेलियन चलते बने थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी लाइनअप इस मुकाबले के दौरान पूरी तरह फेल रही, और इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम के हाथों बड़ी हार झेलना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज और कप्तान जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 30 रन का योगदान किए और बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इंग्लैंड की टीम के चार बल्लेबाज इस मुकाबले में 0 के स्कोर पर आउट हुए थे उनका नाम जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टन है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने मिलकर इस मुकाबले को जीत लिया। एक तरफ जहां रोहित शर्मा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए। कुल मिलाकर भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मुकाबले में बेहद शानदार रहने की वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले को काफी आसानी से जीत गई।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

बात अगर जसप्रीत बुमराह के वनडे क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो, 28 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट कैरियर में 71 मुकाबले खेलते हुए 119 विकेट चटका चुके हैं। अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान जसप्रीत बुमराह दो बार पांच से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। बुमराह का वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी औसत 24.3 का रहा है। जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय की भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर वन खिलाड़ी है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.