अपनी जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इशान किशन अपने बयान में विराट कोहली की तारीफ करते दिखे हैं, और बोले कि मेरी इस पारी का पूरा श्रेय विराट भैया को जाता है। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन का बल्ला पिछले काफी मैचों से खामोश चल रहा था,और वे इसको लेकर अपसेट भी थे, जिसके बाद उन्हें विराट कोहली से सलाह मिली।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की मुकाबला समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने ईशान किशन को कुछ बल्लेबाजी टिप्स देते हुए सलाह दिया था, जिसके बाद ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों में शतक की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाया। इस धमाकेदार पारी की बदौलत इशान किशन अपने फॉर्म में आने का भी संकेत दे दी है। और यह भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए भी बहुत सुखद खबर है।
50(25) vs RR
— Shiva ⱽᵏ (@thala_kohli_18) October 8, 2021
84(32) vs srh
One chat with Virat Kohli changed everything for Ishan Kishan ! pic.twitter.com/1TpFnIsVEU
जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, इस मुकाबले के पहले ईशान किशन आईपीएल 2021 में मुंबई की टीम के लिए 8 मुकाबले खेले और मात्र 107 रन ही बना पाए थे। उनकी फॉर्म काफी खराब थी, और यह एक चिं’ताजनक विषय है। इस पारी के बाद ईशान किशन के पास काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस आएगा और वे इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।
इशान किशन अपने बयान में आगे बोले कि क्रिकेट खेलते समय उतार चढ़ाव होते रहते हैं। जब मैंने विराट भैया से बात किया तो मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला और इसी कॉन्फिडेंस की वजह से इस मुकाबले में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं अपनी टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेला और अपना अच्छा प्रदर्शन आगे भी जारी रखूंगा साथ ही मैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।
Virat Kohli to Ishan Kishan:
— 🦋😍𝕁ᗋਮŇᗋ𝐕𝖏😍🦋 (@GirlFearless17) October 9, 2021
'You are selected as an opener, you just have to be prepared for that.' In the bigger stage, you need to be prepared for every situation,"#IPL2021 pic.twitter.com/uAojmBrgIE
ऐसा कई बार देखा गया है कि जब जूनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो सीनियर खिलाड़ी उन्हें कुछ टिप्स देते हैं और उनकी सलाह के बाद भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल 2021 में विराट कोहली ऐसा अन्य खिलाड़ियों के साथ भी कर चुके हैं। विराट कोहली अब तक तीन खिलाड़ियों को सलाह देते दिखे हैं और उनका नाम वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन है।
विराट कोहली से सलाह लेने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला खासतौर पर वेंकटेश अय्यर ने तो ऑल राउंडर प्रदर्शन किया है। कई फैंस का यह कहना है कि वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या के जगह पर भारतीय टीम में क्रिकेट खेल सकते हैं।