BCCI को लगा बड़ा झटका, IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में नहीं शामिल होंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

977
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

बढ़ते को’रोना संक्रमण के मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल सीजन 2021 का कुल 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, 31 मुकाबले और खेले जाएंगे। सितंबर तक बाकी के मैच खेले जाने की उम्मीद है। फिलहाल टूर्नामेंट स्थगित हो जाने के कारण सभी खिलाड़ी अपने-अपने वतन और घर लौट चुके हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के बाकी के बचे मैच नहीं खेलेंगे। आखिर क्या है इसकी वजह ?

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

इंग्लैंड क्रिकेट निदेशक एश्ले गिल्स ने ब्रिटिश मीडिया को जानकारी दी है कि आईपीएल के बचे हुए मैच और इंग्लैंड के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का टकराव होना संभव है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के बाकी मैचों के हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

मिली जानकारी के मुताबिक यह कयास लगाया जा रहा है कि सितंबर या नवम्बर में IPL के बाकी के मैचों का आयोजन किया जा सकता है, लेकिन दोनों ही समय में इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने नेशनल टीम के साथ बिजी रहेंगे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

जुलाई में इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत के पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भाग लेने के कारण बिजी रहेंगे, उसके तुरंत बाद सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेंगे, फिर अक्टूबर में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। इसी बीच T20 विश्व कप भी खेला जाना है, जिसका आयोजन अक्टूबर से नवंबर के बीच होगा। इन्हीं सभी कारणों से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए समय नहीं रहेगा, जिसके वजह से वह आईपीएल के बाकी मैचों में शामिल नहीं होंगे।