ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बाएं हाथ के बेहतरीन चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग मौजूदा समय में बतौर सलाहकार ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े हुए हैं। कभी-कभी मुकाबले के दौरान ब्रैड हॉग कमेंट्री का भी काम करते हैं। ज्यादातर देखा गया है, कि ब्रैड हॉग क्रिकेटरों को अच्छा सलाह देते ही रहते हैं। कभी अगर उनसे कोई गेंदबाज बात करता है, तो उस गेंदबाज को गेंदबाजी के गुण सिखाते रहते हैं। ब्रैड हॉग भारतीय टीम के होनहार स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को लेकर एक बयान जारी किए, और उस बयान में अक्षर पटेल की खूब तारीफ करते दिखे थे।
ब्रैड हॉग अपने बयान में अक्षर पटेल की तुलना श्रीलंकन बेहतरीन महान खिलाड़ी रंगना हेरात से किए। हालांकि ब्रेड हॉग के बयान के मुताबिक अक्षर पटेल को रंगना हेराथ बनने में अभी कई साल लगेंगे, लेकिन उनकी गेंदबाजी शैली पूरी तरह रंगना हेराथ से मिलती जुलती है। Brad Hogg अपने बयान में अक्षर पटेल का खूब तारीफ किए और बोले कि बाएं हाथ का खिलाड़ी मुझे रंगना हेरात का याद दिलाया। रंगना हेराथ के पास हाइट की कमी थी, लेकिन अक्षर पटेल के पास हाइट और फिटनेस की कोई कमी नहीं है। अगर अक्षर पटेल को लगातार मौके मिलेंगे, तो वह एक बहुत ही बड़ा खिलाड़ी बन सकता है। लंबे कद के होने के साथ अक्षर पटेल सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं।
Brad Hogg आगे अपने बयान में बोले कि रंगना हेराथ की तुलना में अक्षर पटेल ज्यादातर गेंदे विकेट के सामने डालते हैं। विकेट 2 विकेट गेंदबाजी करने के चलते, अक्षर पटेल विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को एक भी गलती करने का मौका नहीं देते। साथ ही अक्षर पटेल की गेंद पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि उस खिलाड़ी के पास प्रतिभा की कोई कमी है। बस उस खिलाड़ी को लगातार मौके मिलने चाहिए।
आगे अपने बयान में अक्षर पटेल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए ब्रैड हॉग बोले कि अक्षर पटेल की गेंदों पर बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलने से काफी डरते हैं। हालांकि अक्षर पटेल की गेंद अन्य स्पिन गेंदबाजों की तुलना में थोड़ी कम टर्न करती है, लेकिन बल्लेबाजों को सीधी गेंद खेलने में काफी परेशानी होती है। अक्षर पटेल बल्लेबाजों को सेट होने का मौका नहीं देते। अगर कोई भी गेंदबाज स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करता है, तो वह ज्यादा विकेट चटकाने में सक्षम होता है। Akshar Patel को अन्य स्पिन गेंदबाजों की तुलना में अच्छी हाइट भी मिलती है।
बात अगर अक्षर पटेल के छोटे से क्रिकेट कैरियर की किया जाए तो 27 वर्षीय बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 5 मुकाबले खेलते हुए 36 विकेट चटका चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में भी अक्षर पटेल और 38 मुकाबले खेलते हुए 45 विकेट चटकाए हैं। अक्षर पटेल T20 क्रिकेट कैरियर में 15 मुकाबले खेलते हुए 13 विकेट चटकाने में सक्षम हुए हैं। Akshar Patel के बल्ले से भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 2 अर्द्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज है।
वही बात अगर रंगना हेराथ के टेस्ट क्रिकेट कैरियर की किया जाए तो रंगना हेराथ श्रीलंकन टीम के लिए 93 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 433 विकेट चटकाए हैं। रंगना हेरात अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 34 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। रंगना हेरात का टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी औसत 9 विकेट चटका कर 127 रन देने का है। रंगना हेराथ पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के बाद श्री लंकन टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं।