अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट का चैनल लगभग समाप्त होते जा रहा है। क्योंकि किस क्रिकेट में खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड को भी पैसे कम मिल रहे हैं और 5 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेल कर कोई भी क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं देना चाह रही है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट का वजूद धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के ऐसे 7 बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो, अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले के दौरान दोहरा शतक की पारी खेलकर वह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड की टीम के दो खिलाड़ी, वेस्टइंडीज की टीम के दो खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका टीम के एक खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम का एक खिलाड़ी और इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी शामिल है।
टिप फोस्टर (इंग्लैड)- टिप फोस्टर जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं, ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 287 रनों की बड़ी पारी खेले थे। टिप फोस्टर अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान कुल 37 चौके लगाए थे। टिप फोस्टर के इस पारी के चलते ही इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया था।
लॉरेंस राव (वेस्ट इंडीज)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर लॉरेंस राव ने साल 1972 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ अपने पहले टेस्ट डेब्यू मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाया था। लॉरेंस राव ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 19 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। लॉरेंस राव अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान 30 मुकाबले खेलते हुए 2047 रन बनाए थे।
ब्रेंडन कु’रूप (श्रीलंका)- श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन कु’रूप ने साल 1987 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ कोलंबो के क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलते हुए पहली पारी में 201 रन बनाए थे। ब्रेंडन कु’रूप अपने इस पारी के दौरान कुल 24 चौके लगाए थे। ब्रेंडन कु’रूप टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम के लिए कुल 4 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 320 रन बनाए थे।
मैथ्यू सिनक्लेयर (न्यूजीलैंड)- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू सिनक्लेयर ने साल 2019 में जिस टीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलते हुए 214 रन बनाए थे। मैथ्यू सिनक्लेयर की इस पारी के चलते ही न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को 105 रनों के विशाल अंतर से जीत गई थी। मैथ्यू सिनक्लेयर न्यूजीलैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 34 मुकाबले खेलते हुए 1635 रन बनाए थे।
जैक रुडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका)- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जैक रूडोल्फ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किए गए। जैक रुडोल्फ अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला साल 2003 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 222 रन बनाए थे। जैक रुडोल्फ अपनी इस पारी के दौरान कुल 29 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। जैक रुडोल्फ दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए ज्यादा दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाए।
कायल मेयर्स (वेस्टइंडीज)- वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी कायल मेयर्स उनके घरेलू क्रिकेट में उनकी शानदार प्रदर्शन के चलते, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2021 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेलने का मौका मिला। अपने पहले मुकाबले में कायल मेयर्स दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान कायल मेयर्स के बल्ले से 20 चौके और 7 बेहतरीन छक्के निकले थे। वेस्टइंडीज की टीम इस रोमांचक मुकाबले को 3 विकेट से जीत गई थी।
डेवोन कनवे (न्यूजीलैंड)- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कनवे ने सन 2021 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट क्रिकेट का स्टेडियम का बल्ला खेलते हुए 200 रनों की पारी खेले थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। लेकिन इस मुकाबले के बाद डेवोन कनवे के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल गया।