इंग्लैंड के साथ हुए पहले वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घा’तक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों का हेक’ड़ी निकाल दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पहले वनडे मुकाबले के दौरान 7.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर छह महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम इस मुकाबले को 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही और बुमराह को उनकी शानदार प्रदर्शन का इनाम “मैन आफ दी मैच” के रूप में मिला। इस वनडे मुकाबले में 6 विकेट चटकाते हुए जसप्रीत बुमराह अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान पहली बार छह विकेट लेने का कारनामा किए।
जसप्रीत बुमराह के वनडे क्रिकेट का यह दूसरा बड़ा मौका रहा जब वे गेंदबाजी करते हुए दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किए। इस मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि भारतीय टीम ने भी कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हुए और तेज गेंदबाज भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम मात्र 110 रन ही बना पाई।
Jasprit Bumrah and Mohammed Shami didn’t let England to find any momentum in the match as they grabbed six and three wickets haul respectively.#ENGvIND #England #India #JaspritBumrah #MohammedShami #CricTracker pic.twitter.com/wKWjCbwCtp
— CricTracker (@Cricketracker) July 12, 2022
यहां इंग्लैंड की टीम द्वारा भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे कम स्कोर रहा है। हालांकि मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों को घुट’ने टे’कने पर मजबूर किए। इंग्लैंड की टीम के 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाज इस मुकाबले में शून्य के स्कोर पर पवेलियन चलते बने थे।
कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी लाइनअप इस मुकाबले के दौरान पूरी तरह फेल रही, और इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम के हाथों बड़ी हार झेलना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज और कप्तान जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 30 रन का योगदान किए और बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इंग्लैंड की टीम के चार बल्लेबाज इस मुकाबले में 0 के स्कोर पर आउट हुए थे उनका नाम जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टन है।
𝑊𝑖𝑐𝑘𝑒𝑡𝑠 𝑝𝑒 𝑊𝑖𝑐𝑘𝑒𝑡𝑠 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022
Jasprit Bumrah and Mohammed Shami ran through the English batting order to pick up 5️⃣ wickets within the first 8️⃣ overs 🤯#ENGvIND #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega @BCCI pic.twitter.com/Yeal58Nnj5
111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने मिलकर इस मुकाबले को जीत लिया। एक तरफ जहां रोहित शर्मा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए। कुल मिलाकर भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मुकाबले में बेहद शानदार रहने की वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले को काफी आसानी से जीत गई।
बात अगर जसप्रीत बुमराह के वनडे क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो, 28 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट कैरियर में 71 मुकाबले खेलते हुए 119 विकेट चटका चुके हैं। अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान जसप्रीत बुमराह दो बार पांच से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। बुमराह का वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी औसत 24.3 का रहा है। जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय की भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर वन खिलाड़ी है।
First man in the history of Indian cricket to hit 250 sixes in ODI cricket 🏏 #RohitSharma𓃵 #INDvsENG #bumrah pic.twitter.com/fOhmxLxR9p
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 12, 2022