आईसीसी द्वारा आयोजित वनडे विश्व कप के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है। एकदिवसीय विश्वकप के दौरान जब भी कोई खिलाड़ी उस पूरे विश्व कप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाता है, तो उस खिलाड़ी को गोल्डन बैट के अवॉर्ड से नवाजा जाता है। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर आईसीसी द्वारा आयोजित विश्व कप के दौरान अब तक दो बार गोल्डन बैट का अवार्ड जीत चुके है। वही सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल के अवार्ड से भी नवाजा जाता है। सचिन तेंदुलकर को उनके क्रिकेट कैरियर के एक लंबे अरसे के इंतजार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम साल 2011 का वनडे विश्वकप का खिताब जीती थी। उसके बाद सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर से सन्यास ले लिए थे।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट के ऐसे 4 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्हें आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान गोल्डन बैट का अवार्ड मिला है।
सचिन तेंदुलकर- अंतरराष्ट्रीय वनडे एकदिवसीय विश्वकप के दौरान सबसे पहले गोल्डन बैट का अवार्ड सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 के विश्व कप के दौरान जीता था। सन 1996 की एकदिवसीय विश्व कप के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कुल 7 मुकाबले खेलते हुए 523 रन बनाए थे। इस विश्व कप के दौरान सचिन के बल्ले से कुल 2 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। हालांकि इस विश्व कप के दौरान भारतीय टीम खिताब जीतने में नाकाम रही थी। लेकिन सचिन तेंदुलकर अपने प्रदर्शन के चलते सबका दिल जीत लिए थे।
राहुल द्रविड़- मौजूदा भारतीय टीम के कोच और पूर्व भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ियों में से एक Rahul Dravid ने साल 1999 में हुए एकदिवसीय विश्वकप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाकर गोल्डन बैट का अवार्ड जीता था। इस विश्व कप के दौरान राहुल द्रविड़ कुल 8 मुकाबले खेलते हुए 461 रन बनाए थे। इस विश्व कप के दौरान राहुल द्रविड़ के बल्ले से भी कुल 2 शतक और 3 अर्धशतकिए पारियां निकली थी। Sachin Tendulkar के बाद किसी दूसरे भारतीय खिलाड़ी ने विश्व कप के दौरान गोल्डन बैट का अवार्ड जीता था।
सचिन तेंदुलकर- एक बार फिर से साल 2003 के विश्व कप के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर खेले गए विश्व कप के दौरान कुल 11 मैच खेलते हुए 673 रन बनाए थे। सन 2003 के विश्वकप में भी सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे नंबर वन पर थे। भारतीय टीम सन 2003 के विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों हारी थी। सचिन तेंदुलकर को इस विश्वकप के दौरान भी सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते गोल्डन बैट के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
रोहित शर्मा- मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे ख’तरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा साल 2019 के विश्व कप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाकर गोल्डन बैट जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने थे। सन 2019 के विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा कुल 8 मुकाबले खेलते हुए पांच शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 648 रन बनाए थे। एक विश्व कप के दौरान किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर शामिल है। हालांकि भारतीय टीम इस विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल में हार गई थी।