क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को एक न एक दिन सन्यास का घोषणा करना पड़ता है। जब भी किसी खिलाड़ी का फॉर्म खराब होता हैं, तो उस खिलाड़ी के ऊपर टीम से बाहर जाने का काफी ज्यादा दबाव रहता है। अगर वह खिलाड़ी दो-तीन साल तक टीम से बाहर हो जाता है, तो उस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर लगभग समाप्त हो जाता है। किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम में लगातार जगह बना पाना काफी मुश्किल काम है। कभी नौजवान खिलाड़ियों को भी चयनकर्ता मौका देते हैं, और वें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते एक्सपीरियंस खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने में बड़ा योगदान प्रदान करते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे चार भारतीय खिलाड़ियों के लिए नाम बताएंगे जिनका टेस्ट क्रिकेट कैरियर लगभग समाप्ति की ओर बढ़ चुका है, सभी खिलाड़ियों को काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। कुछ खिलाड़ी सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं।
मुरली विजय- एक समय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज रह चुके मुरली विजय का टेस्ट क्रिकेट कैरियर लगभग समाप्ति की ओर बढ़ चुका है। मुरली विजय को भारतीय इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम में साल 2018 के बाद मौका नहीं मिला है। उनकी जगह भारतीय टीम के चयनकर्ता टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों के रूप में कई खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाजी की भूमिका में अजमा चुके हैं। मुरली विजय की जगह खेलने वाले दूसरे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में मुरली विजय का भारतीय इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी करना काफी मुश्किल काम है। वे अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 61 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 3982 रन बनाए थे। इस दौरान मुरली विजय के बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक निकले।
करुण नायर- भारत इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए तिहरा शतक लगा चुके मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज करुण नायर का भी टेस्ट क्रिकेट करियर लगभग समाप्त हो चुका है। करुण नायर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में अपना आखिरी मुकाबला सन 2017 में खेले थे। उसके बाद करुण नायर को दोबारा इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। करुण नायर अपना डेब्यू मुकाबला साल 2016 में खेल थे, और साल 2017 के बाद वें दोबारा वापसी नहीं कर पाए हैं। करुण नायर अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम के लिए अब तक 6 मुकाबले खेलते हुए 374 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर का सर्वोच्च स्कोर 303 रनों का है।
शिखर धवन- साल 2013 में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले शिखर धवन का प्रदर्शन बतौर सलामी बल्लेबाज काफी अच्छा रहा है। साल 2018 में शिखर धवन का प्रदर्शन बतौर सलामी बल्लेबाज बेहद खराब रहा था। जिसके बाद शिखर धवन को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया। पिछले 5 सालों से शिखर धवन भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में उनका टेस्ट क्रिकेट कैरियर लगभग अब समाप्ति की ओर बढ़ चुका है। शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में 34 मुकाबले खेलते हुए 23 रन बनाए है। इस दौरान शिखर धवन ने 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे। टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन का सर्वोच्च स्कोर 190 रनों का है।
रिद्धिमान साहा- महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को उनकी खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है। रिद्धिमान साहा के जगह भारतीय टीम के चयनकर्ता नौजवान खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट टीम में मौका दे रहे हैं। साल 2022 में श्रीलंकाई टीम से हुए टेस्ट क्रिकेट सीरीज के दौरान रिद्धिमान साहा को टीम से बाहर किया गया था, और लगभग उनकी वापसी की उम्मीद खत्म हो चुकी है।