भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। रविंद्र जडेजा अपने बेहतरीन खेल की वजह से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी का दर्जा पा चुके हैं। रविंद्र जडेजा भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के रेगुलर खिलाड़ी है। एक ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम को काफी अच्छे तरीके से बैलेंस करता है। ऐसे में रविंद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी भारतीय टीम को कई मैच विनिंग पारियां और बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा समय में लगभग सभी टीमों के पास 2, 3 बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में रविंद्र जडेजा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टक्कर देते नजर आते हैं। क्रिकेट के कई बड़े विशेषज्ञों का यह मानना है कि,
रविंद्र जडेजा मौजूदा समय के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है। विशेषज्ञों ने यहां तक कहा कि रविंद्र जडेजा की तुलना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैसन होल्डर और बेन स्टोक्स से भी कर चुके हैं। ऐसे में विशेषज्ञों के बयान के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन क्रिकेट कमेंटेटर में से एक आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा को बेन स्टोक्स से अच्छा और बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी करार दिया है। आकाश चोपड़ा ने यह बयान इन दोनों खिलाड़ियों के पिछले कुछ समय के आंकड़ों का तुलना करके दिया है।
आकाश चोपड़ा अपने बयान में आगे रविंद्र जडेजा का तारीफ करते हुए बोले कि, रविंद्र जडेजा मौजूदा भारतीय टीम के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी है। साथ में रविंद्र जडेजा घरेलू सरजमीं के साथ-साथ विदेशी सरजमीं पर भी खूब रन बना रहे हैं, और विकेट भी झटक रहे हैं। बेन स्टोक्स के साथ तुलना करते हुए अकाश चोपड़ा बोले कि रविंद्र जडेजा भी अपने क्रिकेट कैरियर के रिकॉर्ड्स ज्यादातर घरेलू सरजमीं पर बनाए है, वही बेन स्टोक्स भी अपने क्रिकेट कैरियर के ज्यादातर रन इंग्लैंड की घरेलू सरजमीं पर बनाए है। बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड विदेशी सरजमीं पर इतना बढ़िया नहीं है, जितना रविंद्र जडेजा ने विदेशी सरजमीं पर अच्छा क्रिकेट खेला है।
जडेजा भारतीय सरजमीं पर जब भी क्रिकेट खेलते हैं, तो 80 रन, 90 रन, 175 रन, 100 रन आसानी से बना लेते हैं, लेकिन जब विदेशी सरजमीं पर बल्लेबाजी करते हैं, तो 50 से 70 रनों के बीच ही सिमट कर रह जाते हैं। लेकिन बेन स्टोक्स इंग्लैंड की घरेलू सरजमीं पर 70 से 100 रन और विदेशी सरजमीं पर 20 से 40 रनों के बीच ही सिमट कर रह जाते हैं। बल्लेबाजी के मामले में जडेजा बेन स्टोक्स से काफी आगे हैं। अगर गेंदबाजी का बात किया जाए तो रविंद्र जडेजा अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को आसानी से फंसा लेते हैं। लेकिन बेन स्टोक्स को लंबे-लंबे स्पेल डालने के बावजूद भी उन्हें विकेट नहीं मिलता है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो आकाश चोपड़ा ही नहीं दुनिया के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को नंबर वन और Champion खिलाड़ी मान चुके हैं। रविंद्र जडेजा कौन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा उनकी तेज तर्रार क्षेत्ररक्षण उन्हें सबसे आगे लेकर जाती है। कोई बार ऐसा देखने को मिला है, कि रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फेल होने के बावजूद भी क्षेत्ररक्षण करते हुए 20 से 30 रन बचा देते हैं। वही क्षेत्ररक्षण के मामले में बेन स्टोक्स रविंद्र जडेजा की तुलना में काफी पीछे हैं। बात अगर रविंद्र जडेजा के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो,
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 59 मुकाबले खेलते हुए 2396 रन बना चुके हैं। वही टेस्ट क्रिकेट में 59 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा 242 विकेट चटकाए हैं। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए जडेजा 168 मुकाबले खेलते हुए 2411 रन बन बनाया है। वही वनेडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा 188 विकेट भी चटकाए है। T20 क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने 58 मुकाबले में 326 रन बनाया है। वही जडेजा T20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 7 की इकोनॉमी से रन देते हुए 48 विकेट भी चटकाए हैं।
वही बात अगर बेन स्टोक्स के क्रिकेट कैरियर का किया जाए, तो 79 टेस्ट मुकाबलों में बेन स्टोक्स अब तक 5061 रन बनाए हैं। 79 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए बेन स्टोक्स अब तक 174 विकेट भी चटकाए है। इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट टीम के लिए बेन स्टोक्स अब तक 101 मुकाबले खेलते हुए 2871 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स के नाम अब तक 74 विकेट दर्ज है। T20 क्रिकेट में 34 मुकाबले खेलते हुए 442 रन बनाए हैं, वही T20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स 19 विकेट चटकाए हैं। बेन स्टोक्स की गेंदबाजी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा से काफी खराब रही है।