आईपीएल 2022 के 15 वें संस्करण से कुल 10 टीमें एक साथ क्रिकेट खेल रही है। आई पी एल 2022 में जुड़ी दसवी टीम का नाम लखनऊ सुपर जाइंट्स है। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को अपने खिलाड़ियों के ऊपर काफी भरोसा है। टीम का कप्तान लोकेश राहुल को बनाया गया है। लोकेश राहुल के साथ टीम में अन्य कई बड़े-बड़े यंग सितारे टीम से जुड़े हुए हैं। ऐसे में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि लोकेश राहुल की अगुवाई वाली नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स आई पी एल 2022 में कैसा प्रदर्शन करती है। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का मेंटर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को बनाया गया है। टीम मैनेजमेंट ने मेगा ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसाया है।
आज के मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के रूप में- कप्तान लोकेश राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और इविन लुईस या मनन वोहरा के साथ आयुष बडोनी को टीम मैनेजमेंट बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। गेंदबाजी का बागडोर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की यह सभी खिलाड़ी संभाल सकते हैं- दुशमंता चमीरा या एंड्रयू टाई, आवेश खान, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या के साथ मार्कस स्टोइनिस या जेसन होल्डर फॉर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकता है। दो रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम मैनेजमेंट मोहसिन खान और करण शर्मा या शाहबाज नदीम को मौका दे सकती है।
बात अगर लखनऊ सुपरजिएंट्स की टीम के सभी खिलाड़ियों का किया जाए तो टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम में मेगा ऑक्शन के दौरान तीन प्रमुख बल्लेबाजों को खरीदा है। इन सभी बल्लेबाजों का नाम कुछ इस प्रकार है- इविन लुईस, मनन वोहरा और मनीष पांडे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कप्तान लोकेश राहुल और दूसरे के रूप में क्विंटन डिकॉक टीम से जुड़े हुए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में कुल 8 ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल है।
इन सभी ऑलराउंडर खिलाड़ियों का नाम कुछ इस प्रकार है- कुणाल पांड्या, कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी और कृष्णप्पा गौथम है। गेंदबाज और विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप टीम मैनेजमेंट ने सबसे ज्यादा पैसे अपने गेंदबाजों पर खर्च किया है। लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम मैनेजमेंट में कुल 8 प्रमुख गेंदबाजों को अपनी टीम ने शामिल किया है। इन सभी गेंदबाजों का नाम कुछ इस प्रकार है-
रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाय, मोहसिन खान, आवेश खान, मयंक यादव, दुष्मंथा चमीरा, अंकित राजपूत और शाहबाज नदीम है। लीग मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम मैनेजमेंट को फुल 14 मुकाबले खेल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम का पहला मुकाबला 28 मार्च को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। लखनऊ की टीम का दूसरा मुकाबला 31 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ होना तय हुआ है।
लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम का तीसरा मुकाबला 4 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ खेला जाएगा। सुपर जेंट्स की टीम का चौथा मुकाबला 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ होगा। लखनऊ की टीम का पांचवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ 10 अप्रैल को खेला जाएगा। लखनऊ की टीम का छठा मुकाबला 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ होगा। लखनऊ की टीम का सातवां मुकाबला 19 अप्रैल को आरसीबी की टीम के खिलाफ खेला जाएगा। टीम का दसवां मुकाबला 24 अप्रैल को मुंबई की टीम से दुबारा खेला जाएगा।
सुपर जेंट्स की टीम का नौवा मुकाबला 29 अप्रैल को पंजाब किंग्स की टीम से होगा। लखनऊ की टीम का दसवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ 1 मई को खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम का 11 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ 7 मई को खेला जाएगा। लखनऊ की टीम का बारहवां मुकाबला 10 मई को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ दोबारा 15 मई को खेला जाएगा। लखनऊ की टीम का 13 वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ 15 मई को होना तय हुआ है। लीग का आखिरी मुकाबला लखनऊ की टीम 18 मई को केकेआर के खिलाफ खेलेगी।