IPL में कौन सी टीम कितनी बार हुई ऑल आउट, जानें पूरी लिस्ट-

2893
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

क्या आप जानते हैं, आईपीएल में कौन सी टीम कितनी बार ऑल आउट हुई है? यदि नहीं तो आज आपको इस लेख में इस बात की जानकारी मिलेगी कि कौन सी टीम कितनी बार ऑल आउट हुई है। कृपया पूरी कहानी अवश्य पढ़ें –

आईपीएल को रोचक बनाती है, बड़े-बड़े नामों से सजी उनकी टीमें, जिसमें कई इंटरनेशनल प्लेयर और कई लोकल प्लेयर को भी खेलने का मौका मिलता है। ये खिलाड़ी अपने-अपने खेल के दम से आईपीएल को और ज्यादा रोचक बनाते है और बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। यह टीमें अपने दमदार खेल के प्रदर्शन से आईपीएल को और अच्छे मुकाम तक लेकर चली गई है। लेकिन आज हम जानेंगे एक अनोखी रिकॉर्ड के बारे में जो सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंटरेस्टिंग बात होगी कि कौन सी टीम कितनी बार आईपीएल में ऑल आउट हुई है। सबसे पहले बात करते हैं हम आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग के बारे में।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

1) महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा, उनकी टीम को पॉइंट टेबल में सातवें स्थान से संतुष्ट होना पड़ा था लेकिन बात करें इस सीजन की तो 7 में से 5 मैच जीतकर यह टीम अपनी दावेदारी मजबूत किए हैं। चेन्नई सुपर किंग की टीम आईपीएल में अब तक 187 मैच खेली है, इसमें उन्हें 111 मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला है, जबकि 74 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। जिसमें चेन्नई की जीत की प्रतिशत 59.35 है, लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि आईपीएल में 12 सीजन खेल चुकी चेन्नई की टीम महज 7 बार ही ऑल आउट हुई है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

2) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है 2016 आईपीएल के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम। जोक रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को फाइनल मैच में हराकर खिताब अपने नाम किए थे। 2013 में आईपीएल का हिस्सा बनी इस टीम ने कुल 125 मैच खेले, जिसमें 53 की औसत के साथ कुल 66 मैच जीते हैं और 58 मैच गवां चुके हैं और महज 9 बार इस टीम को ऑल आउट का सामना करना पड़ा है। अभी इस टीम की कमान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन के कंधों पर है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

3) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हम बात करेंगे दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की। जो कि 2012 और 2014 में आईपीएल की चैंपियन बनी थी। इस टीम ने अब तक पांच कप्तानों के नेतृत्व में 2008 से 2021 तक कुल 203 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम ने अब तक 101 मैचों में जीत हासिल की हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 200 से ज्यादा मैच खेल चुकी इस टीम को महज 15 बार ही ऑल आउट का सामना करना पड़ा है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

4) अब बात करेंगे हम इस लिस्ट के चौथे नंबर की टीम, जो कि आईपीएल के सबसे सफल टीम है। जी हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस की। इस टीम को सबसे सफल टीम इसलिए भी कहा जा सकता है कि अब तक खेले गए 14 संस्करण में यह टीम 5 बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है। खेले गए अपने 204 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 120 मैचों में जीत हासिल की है मुंबई इंडियंस को विश्व की सबसे मजबूत T20 टीमों में से एक माना जाता है और इस टीम को अब तक विपक्ष ने 16 बार ही ऑल आउट किया है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

5) नंबर पांच पर बात करेंगे हम पिछले साल के सर्वोच्च स्कोरर रहे और भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल के कप्तानी वाले पंजाब किंग्स की, (जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था)। इस साल इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 3 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है। इस टीम ने 12 कप्तानों के नेतृत्व में अब तक कुल 199 मैच खेली है। वैसे यह टीम एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं की है लेकिन यह टीम अब तक 17 बार ही ऑल आउट हुई है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

6) नंबर 6 पर हम बात करेंगे Rajasthan R की टीम की, जो कि आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बन गई थी। राजस्थान Royals अब तक 6 कप्तानों के नेतृत्व में 171 मैच खेली है, जिसमें 84 मैचों में जीत हासिल की है। इसके साथ-साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, जो कि 6 कप्तानों के नेतृत्व में अब तक कुल 175 मैच खेले लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया। अब तक इन दोनों टीमों को आईपीएल में 19 बार ही ऑल आउट किया गया है।

7) सातवें नंबर पर पिछले साल के रनरअप रही दिल्ली कैपिटलस, जिसका प्रदर्शन इस साल भी वैसे ही है जैसे पिछले साल था। इस टीम ने अब तक कुल 200 मैच खेले है, जिसमें 91 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि एक टीम जल्दी रन बनाने के प्रयास में जल्दी-जल्दी विकेट खो देती है, इसलिए यह टीम अब तक सबसे ज्यादा 23 बार ऑल आउट हुई है।