T20 इंटरनेशनल मे इन विदेशी खिलाड़ियों का रहा जलवा लेकिन IPL में हुए पूरी तरह फ्लॉप

1945
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

इंडियन प्रीमियर लीग पूरी दुनिया में हो रही सारी लीग में सबसे बड़ी लीग है। जिसमें भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों का भी खेलने का सपना देखते हैं। IPL की खासियत यह भी है कि हर साल इसमें खिलाड़ियों पर पैसे की बारिश होती है। एबी डिविलियर्स, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में बहुत सारे रन बनाए हैं, तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि दुनिया के सबसे बड़े T20 लीग में अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहे हैं और क्रिकेट फैंस की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं कर पाए।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

इस लेख में ऐसा ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं, लेकिन आईपीएल जैसी बड़ी लीग में रहे हैं फ्लॉप

एरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज और T20 टीम के कप्तान दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एरोन फिंच ने ओवरऑल 319 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.58 की औसत से 9718 रन बनाए हैं। जिसमें इनके बल्ले से 8 शतक और 63 अर्द्धशतक निकले हैं। लेकिन आईपीएल की बात की जाए तो उसमें फिंच ने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया है, यही कारण है कि वह अब तक खेले गए कुल आईपीएल में आठ फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। पिछले साल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने इन्हें रिलीज कर दिया था और ये ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। आईपीएल में खेले कुल 87 मुकाबलों में फिंच के बल्ले से 2005 रन निकले हैं जो कि औसतन 25.70 कर रहा, जो ऐसे खिलाड़ी के लिए उम्मीद से परे हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

कॉलिन मुनरो- कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे छोटे प्रारूप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है, वही कैरेबियन प्रीमियर लीग(CPL) बिग बेस, पाकिस्तान सुपर लीग(PCL) जैसे टूर्नामेंट में मुनरो का बल्ला जमकर चला है। बाएं हाथ के इस धुरंधर बल्लेबाज ने ओवरऑल खेलें 289 T20 मुकाबलों में 29.55 की औसत से कुल 7063 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 44 अर्थ शतक भी शामिल है। इसके विपरीत कॉलिन मुनरो आईपीएल में अपनी भूमिका अच्छे से भुना नहीं पाए। मुनरो 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले, तो वही 2018,2019 में दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रहे मुनरो ने आईपीएल में कुल 13 मुकाबलों में 14.75 के बिल्कुल ही खराब औसत से कुल 177 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन रहा। इन्ही खराब प्रदर्शन की वजह से मुनरो पिछले 2 सीजन से अनसोल्ड रहे।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

रिली रोसो- रिली रोसो साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेले थे, लेकिन उनकी खास बात यह है कि वह दुनियाभर के T20 लीग में खेलते रहे हैं। यह बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले कुल 215 मुकाबलों में 28.96 की औसत से 5156 रन बनाए हैं, इसके साथ ही इनके बल्ले से 2 शतक और 28 अर्थशतक भी निकले हैं। रोसो ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2014 और 2015 में भाग लिए लेकिन मिले मौके को भुना ना सके। आईपीएल में खेले कुल 5 मुकाबलों में 10.60 की घटिया औसत से 53 रन ही बना सके।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

डैनियल क्रिश्चन – यह ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी उन खिलाड़ियों में शामिल है जो दुनिया भर के T20 लीगो में खेलते हैं। 38 साल का यह अनुभवी ऑलराउंडर डेनियल ने ओवरऑल 350 T20 मैचों में खेलें, जिसमें 259 विकेट के अलावा 23.62 की औसत से 5174 रन बनाए है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में डेनियल क्रिस्टियन को 2021 की नीलामी में 4.80 करोड़ में खरीदा था लेकिन आईपीएल में अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। डेनियल क्रिश्चियन ने अब तक खेले कुल 43 आईपीएल मुकाबला में 16.03 की औसत से 449 रन बनाए हैं, इसके अलावा उनके नाम 34 विकेट भी है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

कॉलिन इंग्राम- साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कॉलिन इंग्राम ने T20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। 35 साल का लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज इंग्राम ने अब तक 282 टी-20 मुकाबलों में 29.59 की औसत से 2954 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं लेकिन यह बल्लेबाज आईपीएल में इतना प्रभावित नहीं कर सका। 2011 और 2019 में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इंग्राम ने दिल्ली कैपिटलस के लिए खेले। जिसमें उन्होंने 15 मुकाबलों में 17.08 की बिल्कुल ही खराब औसत से 205 रन बना सके इंग्राम की आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है।