भारतीय क्रिकेट टीम को एक ही महेंद्र सिंह धोनी मिला और शायद महेंद्र सिंह धोनी जैसा कोई और खिलाड़ी नहीं बन सकता। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है, और धोनी द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में सभी लोग जानते हैं। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के जैसा एक भारतीय टीम को नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज मिल चुका है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम दिनेश बाना है। दिनेश बाना ने हाल ही में समाप्त हुए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में छक्का लगाकर भारतीय टीम को खिताब जीत दिलाया। दिनेश बाना की बल्लेबाजी शैली हु बहू महेंद्र सिंह धोनी जैसी मिलती है। महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही दिनेश बाना भी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
Dinesh banaa इस अंडर-19 विश्व कप के दौरान ज्यादा बल्लेबाजी तो नहीं किए, लेकिन जितने भी मुकाबले में बल्लेबाजी किए तेज तर्रार क्रिकेट खेले। दिनेश बाना ने अंडर-19 विश्व कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के जैसे ही लंबे- लंबे छक्के लगाकर कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई। Under 19 साल 2022 के फाइनल मुकाबले के दौरान दिनेश बाना ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाते हुए महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। Mahendra Singh Dhoni ने भी 2011 के वनडे विश्व कप के दौरान छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाया था।
महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही दिनेश बाना भी एक तेज तर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज है। Under 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में छक्का लगाकर जीत दिलाने के बाद दिनेश बाना का खूब तारीफ हुआ। क्रिकेट के कई बड़े दिग्गजों एक्सपर्ट दिनेश बाना को एक बड़ा मैच विनर प्लेयर घोषित कर दिए। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर 14 रन बनाने की जरूरत थी। तभी दिनेश बाना क्रीज पर आए और मात्र 5 गेंदों का सामना करते हुए 13 रनों की तेजतर्रार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाए।
इस फाइनल मुकाबले का 48वां ओवर इंग्लैंड अंडर- 19 क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जेम्स सील्स डालने आए। क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना लगातार दो गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के लगाकर भारतीय टीम को खिताब जीत दिलाए। सन 2022 में समाप्त हुए अंडर-19 विश्व कप दिनेश बाना की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 190.91 की रही। फिनिशर का रोल अदा कर रहे, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना मात्र छह मुकाबले खेलते हुए 63 रन बनाए थे।
जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाज राज बावा ने पांच विकेट लिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेम्स रीब ने 95 रन बनाए। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम इस मुकाबले को 47.4 ओवरों में जीत गई। भारतीय टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
बल्लेबाज शेख रशीद जो टीम के उप कप्तान थे, 84 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए थे। वहीं दूसरी मध्यक्रम के बल्लेबाज निशांत संधू ने 54 गेंदों पर 50 रन बनाया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 96 रनों के बड़े अंतर से हराया था। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 194 रन पर ऑल आउट हो गई। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज और कप्तान यश धूल ने 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
भारतीय टीम साल 2022 का अंडर-19 विश्व कप पांचवी बार जीती। इससे पहले भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप की विजेता साल 2000 में मोहम्मद कैफ की अगुवाई में जीती थी। उसके बाद साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप का विजेता बनी थी, उसके बाद साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीती थी। फिर साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीती था और साल 2022 में भारतीय टीम यश धूल की कप्तानी में एक बार फिर से अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता।