दोस्ती जैसा रिश्ता तो किस इंसान के साथ कब और कहां बन जाए नहीं कहा जा सकता है। जब दो लोगों के बीच लगाव बढ़ जाए, इसी का नाम दोस्ती है। चाहे बचपन में खेल-खेल का समय हो या स्कूल का समय या फिर हमारा प्रोफेशनल कैरियर, हर जगह हम खुद से दोस्ती जैसा रिश्ता बना ही लेते हैं। जैसे क्रिकेट कैरियर में ही देखा जाए तो दो खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंदिता रहती ही है, लेकिन दो खिलाड़ी अच्छे दोस्त भी रहते हैं। आइए आज इस कड़ी में हम जानते हैं क्रिकेटर्स की जोड़ियों को, जिनकी दोस्ती के चर्चे हर जगह है।
पांच बेहतरीन क्रिकेटर्स की जोड़ियां
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी- यह बात हम सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना बेहतरीन क्रिकेटर है लेकिन यह भी किसी से नहीं छुपा है कि वे दोनों बेहतरीन दोस्त भी हैं। धोनी और रैना दोनों एक ही दिन क्रिकेट से सन्यास लिए, साथ ही सुरेश रैना ने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल कैरियर को भी यहीं समाप्त करते हैं, उन्हें इस लीग में खेलने में अब कोई इंटरेस्ट नहीं है। वे दोनों अनेकों मुकाबले जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाएं हैं। इससे यह कहा जा सकता है कि क्रिकेट कैरियर के दौरान उनकी दोस्ती इतनी गहरी ही रही है, हालांकि आज भी दोनों की दोस्ती यूं ही बरकरार है।
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली वर्तमान में सभी बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में प्रचलित हैं। जब एबी डिविलियर्स 2011 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को ज्वाइन किए तभी से वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुए अब 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन दिन प्रतिदिन यह रिश्ता और भी गहरा होते जा रहा है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी जब भी किसी मुकाबले में मैदान पर उतरती है तब अक्सर गेंद बाउंड्री के बाहर ही पहुंचता है। क्रिकेट मुकाबले में भी इन दोनों की दोस्ती को बखूबी देखा जाता है, यह दोनों एक बेहतरीन दोस्त हैं।
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली- जब भी क्रिकेटर्स की दोस्ती की बात आती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम अवश्य ही लिया जाता है। कई क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग अच्छे दोस्त होंगे, लेकिन सचिन तेंदुलकर की सौरव गांगुली के साथ बहुत गहरी दोस्ती है। एक टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के दौरान गांगुली और तेंदुलकर दोनों दोस्त साथ-साथ नजर आए थे, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है।
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल- भारतीय युवा क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेलते हैं। यह दोनों घरेलू क्रिकेट में भी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के लिए अपनी टीम का हिस्सा रहे हैं। इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत घरेलू क्रिकेट के दौरान ही हुई और यह आगे बढ़ते ही जा रही है।
हरभजन सिंह और युवराज सिंह – 2007 में T20 विश्व कप और 2011 में विश्व कप के दौरान युवराज सिंह और हरभजन सिंह अपना शानदार प्रदर्शन दिखाए थे और साथ यह टीम विजेता भी रही। यह दोनों एक बेहतरीन खिलाड़ी तो है ही साथ ही इनकी दोस्ती के भी सभी जगह चर्चे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बदौलत ही भारतीय टीम विश्व कप की विजेता बनी। दोनों ने काफी समय तक साथ में क्रिकेट खेला। आईपीएल में कभी ये दोनों एक साथ खेलते हुए नजर नहीं आए, विपक्षी टीम में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते रहे। इन दोनों की दोस्ती बहुत लंबी होने के साथ ही काफी गहरी भी है, जो आज भी बरकरार है।