देश और दुनिया के जितने भी क्रिकेट खिलाड़ी हैं इन सभी खिलाड़ियों का यह सपना होता है, कि मैं अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल हूं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करूं। अगर कोई क्रिकेटर अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलता है, तो यह उस खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। अगर कोई खिलाड़ी अपने देश में क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। होम क्रिकेट ग्राउंड पर पिच का अनुभव खिलाड़ी को पहले से ही हो जाता है।
क्योंकि अपने देश की पिच पर खिलाड़ी खूब प्रैक्टिस करता है, और परिपक्व हो जाता है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी के लिए विपक्षी टीम के गेंदबाजों का सामना करना बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है। टेस्ट क्रिकेट का हर एक मुकाबला सभी खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको टेस्ट क्रिकेट के ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट की चारों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
विदेशी सरजमीं की पिचों पर टेस्ट क्रिकेट खेलते समय सबसे ज्यादा मदद तेज गेंदबाजों को मिलती है। क्योंकि विदेशी पिचों पर गेंद काफी ज्यादा स्विंग करती है, और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर कोई खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर अच्छा बल्लेबाजी करने में सक्षम होता है, तो वह खिलाड़ी सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है।
ब्रायन लारा (400 रन- पहली पारी)- टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में 400 रन बनाकर कीर्तिमान हासिल किया था। Brian Lara अपनी इस पारी के दौरान 43 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
महेला जयवर्धने (374 रन- दूसरी पारी)- टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में श्रीलंकाई टीम के पूर्व मध्य क्रम के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम पहले नंबर पर मौजूद है। महेला जयवर्धने दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ साल 2006 में टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में 374 रन की विशाल पारी खेले थे। महेला जयवर्धने अपनी इस पारी के दौरान 572 गेंद खेलते हुए, 43 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 374 रन बनाए थे।
हनीफ मोहमद (337 रन- तीसरी पारी)- टेस्ट क्रिकेट की तीसरी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तानी टीम के पूर्व बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद का नाम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1958 में तीसरी पारी में 337 रन बनाकर यह कीर्तिमान हासिल किया था। हनीफ मोहम्मद पाकिस्तानी टीम को इस मुकाबले में हार से बचाया थे। फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तानी टीम का यह बल्लेबाज तिहरा शतक लगाया था।
जॉर्ज हेडली (223 रन- चौथी पारी)- टेस्ट क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज जॉर्ज हेडली ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 223 रन बनाकर चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर मौजूद है। जॉर्ज हेडली यह पारी इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले थे। जॉर्ज हेडली द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड किसी अन्य खिलाड़ी के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है, क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं मिलता।