IPL 2022 में बीसीसीआई 10 टीमों को दे सकती है टूर्नामेंट में भाग लेने का मौक़ा

2356
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने यह मंजूरी दे दी है कि आईपीएल के आने वाले सीजन में दो नई टीमों को मौका दिया जा सकता है। 8 की बजाय 10 टीमें टूर्नामेंट में भाग ले सकती हैं। गुप्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि आने वाले कुछ महीनों में दो नई टीमों का चयन किया जाएगा और जल्द ही सारे प्रोसेस कंप्लीट करके नई टीम को आईपीएल में शामिल किया जाएगा।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

अगर आईपीएल 2022 तक दो नई टीमें जुड़ जाती है, तो पूरे सीजन में कुल 94 मैच हो सकता है। दो नई टीमों के लिए कुछ शहर अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर सकती है, जैसे कि पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद और केरल। ज्यादातर कयास लगाए जा रहे है कि लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें शामिल हो सकती हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

दो नई टीमों को खरीदने के लिए भारतीय उद्योगपति भी इस होड़ में शामिल है। सबसे पहला नाम अदानी ग्रुप के चीफ गौतम अडानी का हैं। दूसरे प्रमुख दावेदार के रूप में चड्ढा ग्रुप और तीसरे उद्योगपति शिव नादर हैं। टीम खरीदने के चौथे प्रमुख दावेदार लक्ष्मी मित्तल हैं तथा पांचवें प्रमुख दावेदार के रूप में कोटक महिंद्रा के चेयरमैन उदय कोटक हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel