अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं रहता। क्योंकि विपक्षी टीम में, एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद रहते हैं। खास तौर पर जब पावर प्ले में गेंदबाजी करना रहता है, तो गेंदबाजों की खूब पि’टाई होती है। गेंदबाज पावर प्ले में अगर अच्छा गेंदबाजी करता है, तो वह बेहतरीन गेंदबाज कहलाता है। लेकिन कई बार बल्लेबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने के चलते पावर प्ले में खूब रन बनते हैं।
क्रिकेट के खेल में कुछ भी प्रेडिक्शन करना आसान काम नहीं है। क्योंकि जब तक आखरी गेंद नहीं खेली जाती, जीत और हार का फैसला नहीं किया जा सकता। अगर विपक्षी टीम का कोई बेहतरीन बल्लेबाज शानदार फॉर्म में रहता है, और खूब रन बनाता है। तो गेंदबाजी टीम के गेंदबाजों के लिए उस बल्लेबाज को रोकना काफी मुश्किल काम रहता है। चाहे गेंदबाजी टीम के पास सबसे बेहतरीन गेंदबाज ही क्यों ना हो। लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज को परेशान कर आउट करते हैं। सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाजों का विकेट लेने में आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज भारतीय टीम के गेंदबाज और पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों का नाम सबसे ऊपर रहता है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय बल्लेबाजों का विकेट लिए हैं।
जगवाल श्रीनाथ- बात अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के तेज गेंदबाजों की किया जाए, तो जगवाल श्रीनाथ सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। काफी लंबे समय तक भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के लिए खेले हैं। जगावल श्रीनाथ भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के लिए 229 मुकाबले खेलते हुए 355 विकेट लिए हैं। जगावल श्रीनाथ अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में 122 बार ओपनर बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं। सबसे ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों को आउट करने वाले खिलाड़ियों की सूची में जगावल श्रीनाथ पहले नंबर पर मौजूद है।-
जहीर खान- बात अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के बाएं हाथ के गेंदबाजों की किया जाए तो, जहीर खान का नाम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। जहीर खान बतौर तेज गेंदबाज सलामी बल्लेबाजों का विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर मौजूद है। जहीर खान अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर के इतिहास में 92 बार-बार सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं। जहीर खान अपने जमाने के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाज रहे हैं। जहीर खान अपने क्रिकेट कैरियर में सबसे ज्यादा बार आउट दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ को किए हैं।
अजीत आगरकर- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। लंबे कद के दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर में 87 बार एकदिवसीय मुकाबलों में सलामी बल्लेबाजों कर विकेट चटकाया है। अजीत आगरकर जब भारतीय टीम के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, उस समय भारतीय टीम के पास काफी बढ़िया तेज गति के गेंदबाज थे।
कपिल देव- बात अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की किया जाए तो उसमें कपिल देव का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव सबसे ज्यादा बार सलामी बल्लेबाजों को आउट करने वाले खिलाड़ियों की सूची में है चौथे नंबर पर मौजूद है। कपिल देव अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में 80 बार सलामी बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं। कपिल देव अपने एक दिवसीय क्रिकेट कैरियर में अब तक कुल 253 विकेट चटकाए थे।
इरफान पठान- भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान का नाम इस सूची में पांचवें पायदान पर लिया जाता है। इरफान पठान भारतीय टीम की तरफ से पावर प्ले में गेंदबाजी करते हुए अपने एकदिवसीय कैरियर में 70 बार ओपनर बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं।