पांच वर्ष बाद ऑस्ट्रेलिया करेगा वेस्टइंडीज का दौरा, खेले जाएंगे कुल 8 मुकाबले

2595
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

क्रिकेट के इतिहास में 5 सालों बाद आई बहार, ऑस्ट्रेलिया की टीम जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही हैं। इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया की टीम कैरेबियाई द्वीपों का पहला दौरा करेगी, दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

दोनों टीमों के बीच T20 का सभी मुकाबला सेंट लूसिया के डेरेन सैमी क्रिकेट मैदान में खेले जाएंगे, जबकि वनडे मैच बारबाडोस के संगठन ओवल मैदान पर होंगे। 2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही हैं।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज

10 जुलाई – पहला T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)

11 जुलाई – दूसरा T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

13 जुलाई – तीसरा T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)

15 जुलाई – चौथा T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)

17 जुलाई – पांचवां T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel
  • वनडे सीरीज का शेड्यूल

21 जुलाई – पहला वनडे, बारबाडोस (रात 12 बजे से)

21 जुलाई – दूसरा वनडे, बारबाडोस (रात 12 बजे से)

21 जुलाई – तीसरा वनडे, बारबाडोस (रात 12 बजे से)