भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। भारतीय टीम के लिए पिछले काफी लंबे समय से बल्लेबाजी की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में कप्तान कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा अपने बयान में विराट कोहली की खूब तारीफ करते हुए बोले कि विराट कोहली की कप्तानी में क्रिकेट खेलना हमारा सौभाग्य है। विराट बहुत ही आक्रामक कप्तान हैं। वे टीम के खिलाड़ियों में हमेशा जोश भरते रहते है। वे नए खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग करते हैं। वे सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं।
रोहित शर्मा अपने बयान में आगे बोले कि विराट कोहली कभी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक ले गए हैं। विराट कोहली जब भी क्रिकेट खेलते हैं, तो उनका एक ही लक्ष्य रहता है, कि मुकाबले को किसी भी तरह जीतना है। क्रिकेट खेलते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं होता, लेकिन विराट ऐसा करने में सक्षम है। विराट कोहली की सफलता का भूख काफी सराहनीय है। वे चाहते हैं कि मैं सभी मुकाबले जीतू और अपनी टीम को आगे ले जाऊं। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं। रोहित शर्मा के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद ही साल 2008 में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार भारतीय टीम के लिए मुकाबला खेला था। ऐसे में विराट कोहली रोहित शर्मा से जूनियर खिलाड़ी हैं लेकिन विराट की शानदार खेल की बदौलत उन्हें कप्तान बनाया गया। Virat Kohli की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हैं।
रोहित शर्मा मीडिया से आगे बातचीत करते हुए बोले कि विराट कोहली 2007 में भारतीय टीम में शामिल हुए, तब से लेकर अभी तक विराट कोहली की क्रिकेट खेलने की तकनीक में काफी सुधार हुआ है। विराट कोहली हर एक साल एक नए अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं। Virat Kohli के जितना विकास करने वाला खिलाड़ी मैंने अपनी लाइफ में अभी तक नहीं देखा है। मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली ही सबसे फिट क्रिकेटर हैं। विराट के साथ मैंने काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। वे क्रिकेट खेलते समय भी काफी पॉजिटिव रहते हैं। कई बार जब मैं क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए नर्व’स हो जाता था, तो विराट मुझे काफी अच्छे से समझाते थे और उनके समझाने के बाद मुझे क्रिकेट खेलने में काफी मदद मिलती थी। हालांकि विराट कोहली उम्र में मुझसे छोटे हैं, लेकिन क्रिकेट खेलने की क्षमता विराट के पास मुझसे ज्यादा है। ऐसे में रोहित शर्मा विराट कोहली की तारीफ का पुल बांधते दिखे।
बात अगर विराट के क्रिकेट कैरियर की की जाए तो भारतीय टीम के लिए 96 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए विराट कोहली 7765 रन बना चुके हैं। 254 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए विराट कोहली 12169 रन बनाए हैं। T20 विराट कोहली अबतक 3225 रन बना चुके हैं। Cricket के तीनो फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 70 शतक भी मौजूद है। वे जल्द ही सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाए गए 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर के जैसे एक महान खिलाड़ी है।