आईपीएल में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी फ्रेंचाइजी टीम बेंगलुरु की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली अब तक एक बार भी अपनी फ्रेंचाइजी टीम को कप नहीं जीता पाए हैं। आईपीएल में जब भी दो टीमों के बीच मुकाबला होता है, तो दोनों टीमें चाहती है, कि इस मुकाबले को हम किसी भी तरीके से जीते। लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं रहता। क्योंकि, किसी एक टीम को हार और किसी एक टीम को जीत नसीब होता है। किसी भी खेल में खेल के दो ही पहलू होते हैं, एक हार और एक जीत तो क्रिकेट में भी ऐसा ही होता है।
जैसा कि हम आपको बताना कि आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (पांच बार) और उसके बाद सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स (3 बार) है। आने वाले कुछ सालों में यह समीकरण बदल भी जाएगा। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल इतिहास के एक ऐसे रोचक तथ्य के बारे में बताने वाले हैं, जो शायद सभी क्रिकेट प्रेमी को नहीं पता होगा। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल के ऐसे कप्तानों के नाम बताएंगे, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली की टीम को हराया है।
डेविड वॉर्नर (5 बार)- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल में हैदराबाद की टीम के लिए अब तक कुल 68 मुकाबलों में कप्तानी किए हैं। इस दौरान डेविड वॉर्नर को 35 मुकाबलों में जीत और 30 मुकाबलों में हार मिला है। डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में हैदराबाद की टीम को आईपीएल का खिताब भी साल 2016 में जीता चुके हैं। डेविड वॉर्नर और विराट कोहली की टीम एक दूसरे के सामने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मुकाबलों में आरसीबी की टीम को जीत मिली है जबकि पांच मुकाबलों में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है।
गौतम गंभीर (6 बार)- पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी की है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करने वाले को विराट कोहली के खिलाफ अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं। 12 मुकाबलों में आमने-सामने होने के बाद कोलकाता की टीम अब तक 6 बार जबकि आरसीबी की टीम अब तक 6 मुकाबले अपने नाम की है। जहां गौतम गंभीर की कप्तानी कैरियर की बात किया जाए, तो वह आईपीएल में अब तक 110 मैचों में कप्तानी करते हुए 61 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाएं, जबकि 47 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित शर्मा (10 बार)- मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे के खिलाफ आईपीएल में अब तक 16 मुकाबलों में बतौर कप्तान खेल चुके हैं। कुल हुए 16 मुकाबलों में 10 बार मुंबई इंडियंस की टीम को जीत हासिल हुई है। जबकि बेंगलुरु की टीम 5 बार मुकाबला अपने नाम की है। बात अगर रोहित शर्मा के कप्तानी कैरियर की की जाए तो, रोहित शर्मा एक इकलौते कप्तान है, जो आईपीएल में अब तक 5 बार अपनी टीम को खिताब जीत दिलाए है।
महेंद्र सिंह धोनी (11 बार)- चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम आईपीएल की अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम रही है। धोनी और विराट कोहली आईपीएल इतिहास में अब तक कुल एक दूसरे के खिलाफ 18 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 11 बार धोनी की टीम को जीत मिला है। जबकि 6 बार कोहली की टीम को जीत मिला है। बात अगर महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल कप्तानी कैरियर की की जाए तो वह धोनी चेन्नई की टीम के लिए अब तक कुल 186 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें से वे अपनी टीम को 114 मुकाबलों में जीत दिलाए हैं।