क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में शतक लगाना बहुत बड़ी बात होती हैं और अगर यह शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाया जाता है, तो उस बल्लेबाज की कौशल क्षमता भी दिखती है। इस शतक का वजन तब और बढ़ जाता है, जब बल्लेबाज द्वारा शतक लगाने के बाद वह टीम उस मुकाबले को जीतती है। भारतीय टीम में भी ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी आए जिनके शतक लगाने के बाद भारतीय टीम कोई मुकाबला नहीं हारी।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारत के ऐसे 6 बल्लेबाजों के नाम और उनके बारे में बताएंगे, जिनके टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले को कभी नहीं हारी।
1) सौरभ गांगुली- पूर्व भारतीय कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 16 शतक लगाए। सभी मौकों पर टीम इंडिया या तो उस मुकाबले को जीती या मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में जब भी शतक लगाया भारतीय टीम इस मुकाबले को नहीं हारी।
2) गुंडपा विश्वनाथ- इस सूची में दूसरा नाम टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम शामिल है। गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 14 शतक लगाए हैं। सभी मौकों पर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीती है या मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
3) अंजिक्य रहाणे- मौजूदा समय की भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 शतक लगाए है। अजिंक्य रहाणे ने अपना ज्यादातर शतक ओवरसीज कंट्री में लगाया है। सभी मौके पर भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है।
4) गौतम गंभीर- पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए कुल 9 शतकीय पारी खेली है। सभी मौकों पर गौतम गंभीर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद किए हैं। उनकी इस शानदार योगदान के बदौलत भारतीय टीम सभी मुकाबलों में विजई घोषित हुई है।
5) रोहित शर्मा- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुल 7 शतक लगाया है। रोहित शर्मा जितने भी मौके पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शतकीय पारी खेले हैं, भारतीय टीम किसी मुकाबले को नहीं हारी है।
6) महेंद्र सिंह धोनी- इस सूची में छठे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम काबीज हैं। महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से कुल 6 शतक लगाए हैं। सभी 6 मौके पर भारतीय टीम मुकाबला हारी नहीं है। धोनी द्वारा लगाए 6 शतक के दौरान भारतीय टीम चार बार मैच जीती है, और दो बार मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।