RCB vs DC: एबी डिविलियर्स ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले बने छठे खिलाड़ी

692
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

IPL 2021 के 14वें सीजन का मुकाबला खेला जा रहा है। इसकी शुरुआत हुए लगभग 20 दिन हो गए। हाल ही में सीजन का 22 वां मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरु की टीम की शुरुआत कुछ बेहतर नहीं रही, उस टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohali) और देवदत्त पादिक्कल (Devdutt Padikkal) विकेट पावर प्ले के अंदर ही गवा दिए। उनके बाद आए मैक्स वेल भी टीम के लिए कुछ बेहतर नहीं कर पाए, मात्र 25 रन ही बना पाए। इनके बाद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने शानदार पारी खेली और अपने टीम की स्थिति को संभाला, साथ हीं वे अपने आईपीएल कैरियर का 5000 रन भी पूरे कर लिए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

डिविलियर्स मैदान में उतरते ही कुछ खास अंदाज में नजर आए। वह अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर छक्के लगाकर आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए। आईपीएल के कैरियर में ऐसा करने वाले ए बी डिविलियर्स (AB de Villiers) छठे बल्लेबाज बन चुके हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

विराट कोहली आईपीएल कैरियर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वे पूरे 6000 रन बनाने में कामयाबी हासिल किए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में सुरेश रैना (Suresh Raina), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम शामिल है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं। इस सीजन में एबी डिविलियर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 78 रनों की शानदार पारी खेली और चार इनिंग में 129 रन बनाए।

Crictrack की टीम को बेसब्री से इंतजार है कि इस रिकॉर्ड को कायम करने में अगला नाम किस खिलाड़ी का शामिल हो रहा है।