जब भी कोई क्रिकेट सीरीज खेली जाती है, तो बड़े खिलाड़ियों से बड़ी पारियों की उम्मीद दर्शकों को रहती है। कुछ इसी प्रकार की बड़ी उम्मीद 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दर्शकों को होने वाली है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होना है। देखा जाए तो दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े नाम शामिल है। इस फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर हो सकती है। यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन के मैदान पर होगा।
दोनों ही टीमें विश्वस्तरीय खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं। दोनों ही टीमों के बड़े खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी हुई है कि ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलेंगे। वैसे देखा जाए तो इंग्लैंड की विपरीत परिस्थितियों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। आज इस न्यूज़ के माध्यम से हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेल सकते हैं-
विराट कोहली (Virat Kohli)- विराट कोहली के शतकिए पारी की उम्मीद वर्ल्ड क्रिकेट के लगभग सभी फैंस कर रहे होंगे। विराट कोहली लंबे अरसे से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। इंग्लैंड में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। उनके फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोहली अपने शतकों का सूखा खत्म करें और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाए।
ऋषभ पंत (Risabh Pant)- मौजूदा टेस्ट क्रिकेट के सबसे तेज और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ऋषभ राजेंद्र पंत ने बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में अपनी छाप छोड़ी है। पंत के पास वह काबिलियत है, जिसे भारतीय टीम मैनेजमेंट ढूंढ रही थी। पिछले कुछ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने वह कर दिखाया है, कि वे किसी ही पोजीशन में बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतर सकते हैं और शतकीय पारी खेल सकते हैं। पंत जी जिस तरह से रन बटोरते हैं, उनके लिए 100 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा का वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का भारतीय सरजमीं और विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वे एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो सबसे ज्यादा 4 शतकीय पारी खेले हैं। रोहित शर्मा के फैंस उनसे यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वे शतकीय पारी खेले और भारतीय टीम को खिताब जीत दिलाएं।
केन विलियमसन (Kane Williamson)- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपनी सूझबूझ कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी के दम पर न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक पहुंचाया है। कप्तानी के साथ-साथ वे शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। केन विलियमसन जो मध्यक्रम के बल्लेबाज है, अपनी टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेल सकते हैं।
रॉस टेलर (Ross Taylor)- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की रीड की हड्डी कहे जाने वाले रॉस टेलर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में रॉस टेलर का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में रॉस टेलर चाहेंगे कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाए।