वैसे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हजारों रिकॉर्ड्स बने हैं, और हम एक-एक करके सभी रिकॉर्ड्स का जिक्र अलग-अलग खबर के अनुसार अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। लेकिन आज इस खबर के माध्यम से हम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स का जिक्र करने वाले हैं। जो रिकॉर्ड काफी फेमस है, और दर्शकों को इन रिकार्ड्स को जानने में काफी दिलचस्पी होगी। हमारे कुछ पाठक इन कुछ रिकॉर्ड्स में से कुछ रिकॉर्ड के बारे में जानते भी होंगे। हालांकि क्रिकेट के सभी मुकाबलों में कई नए रिकॉर्ड बनते हैं, और कई रिकॉर्ड्स टूटते हैं। कुछ भारत के खिलाड़ियों ने तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम काफी लंबे समय से रखे हुए हैं।
एकदिवसीय विश्वकप लगातार तीन बार जीतना- ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय विश्वकप का खिताब साल 1999, सन 2003 और साल 2007 में लगातार तीन बार जीत चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसी भी टीम है जिनका यह सपना है, कि वे पहली बार एकदिवसीय विश्वकप का खिताब जीता लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा कारनामा कई बार कर चुकी है। साल 2015 का विश्व कप खिताब आस्ट्रेलियाई टीम ने जीती है।
क्रिकेट में सुपर ओवर मैडेन ओवर के रूप में फेंकना- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे सुपर स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन कैरीबियन प्रीमीयर लीग के दौरान सुपर ओवर में मैडेन ओवर फेंकते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। आज तक कोई भी खिलाड़ी सुपर ओवर के दौरान मैडेन ओवर की गेंदबाजी नहीं कर पाया है। Sunil Narayan यह कारनामा करने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 4 लगातार गेंदों पर 4 विकेट चटकाना- श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक मुकाबले में 4 गेंदों पर लगातार चार विकेट चटका चुके हैं। लसिथ मलिंगा ने यह कारनामा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2007 के विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहली बार 4 गेंद पर 4 विकेट और दूसरी बार साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ साल 2009 में लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट चटकाए थे।
घरेलू क्रिकेट में 199 शतक लगाना- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज जैक हॉब्स घरेलू क्रिकेट में 824 मुकाबले खेलते हुए 61760 रन बनाए थे। इस दौरान जैकब्स के बल्ले से 199 शतक निकले थे। जैक हॉब्स की इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी और ने खिलाड़ी के लिए काफी कठिन काम है। कोई अन्य खिलाड़ी उनके इर्द-गिर्द ही नहीं घूमता है।
एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरा शतक की पारी खेलना- अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक की पारी खेलने वाले खिलाड़ी का नाम रोहित शर्मा है। मौजूदा समय में रोहित शर्मा भारतीय वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक की परियां दो बार श्रीलंका और एक बार आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बनाई है। किसी भी खिलाड़ी का यह सपना होता है, कि वह वनडे क्रिकेट में एक बार दोहरा शतक की पारी खेले, लेकिन रोहित शर्मा ऐसा करनामा तीन बार कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाना- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट मुकाबले की एक पारी में 68 की शानदार तेज तर्रार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 582 गेंदों में 400 रन बनाए थे। Brian Lara 400 रनों की पारी खेलने के बाद अपनी टीम की पारी घोषित कर दिए। ब्रायन लारा अपनी इस पारी के दौरान 43 चौके और चार बेहतरीन छक्के लगाए थे। ब्रायन लारा अपनी इस पारी के दौरान क्रीज पर 778 मिनट तक बल्लेबाजी किए थे।