भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा आयोजित आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में की गई थी। साल 2021 आईपीएल इतिहास का 14 वां सीजन है। आईपीएल के शुरुआती साल में बीसीसीआई ने बहुत सारे नियम बनाए थे और लगभग सभी नियम अभी भी लागू है। इसमें सबसे बड़ा नियम कोई भी फ्रेंचाइजी टीम मात्र चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही किसी मुकाबले को खेल सकती है। आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी काफी प्रसि’द्ध हुए और खूब प्रसि’द्धि कमाए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन है।
IPL के ऑक्शन में जितने भी विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडियन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीम खरी’दती है, और सभी खिलाड़ियों को मोटी रकम अदा की जाती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका पहला IPL वेतन कुछ इस प्रकार रहा।
लसिथ मलिंगा (1.4 करोड़)- श्रीलंकाई टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL में केवल मुंबई इंडियंस की टीम लिए ही क्रिकेट खेले। लसिथ मलिंगा को साल 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट ने 1.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। मलिंगा के आईपीएल कैरियर की सबसे सुख’द बात यह रही, कि वे आईपीएल के पहले ही सीजन में सबसे किफायती गेंदबाज रहे। लसिथ मलिंगा के द्वारा धमाकेदार प्रदर्शन किए जाने के बाद Mumbai Indian की टीम मैनेजेंट ने उनके वेतन में बढ़ोतरी की। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, कि लसिथ मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं।
एबी डिविलियर्स (1.2 करोड़)- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर का जिम्मा निभाने वाले एबी डिविलियर्स आईपीएल में अपना पहला मुकाबला दिल्ली की टीम की तरफ से खेले थे। De Villiers को आईपीएल के पहले संस्करण में कोई भी टीम नहीं खरीदी थी लेकिन दूसरे संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। साल 2011 के आईपीएल के मेगा ऑक्शन में एबी डिविलियर्स ने को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा और वे साल 2011 के बाद लगातार बेंगलुरु की टीम के प्रमुख खिलाड़ी है। AB de Villiers आईपीएल में 177 मुकाबले खेलते हुए 5056 रन बना चुके हैं।
डेविड वॉर्नर (14.73 लाख)- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14.73 लाख रुपए में खरीदा था। आईपीएल में कुछ वर्ष दिल्ली की टीम के लिए क्रिकेट खेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपना नाम मेगा ऑक्शन में जुड़वाया और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा। डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए 3 बार ऑरेंज कैप के विजेता भी रह चुके हैं। David Warner की मौजूदा फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है।
क्विंटन डिकॉक (10.63 लाख)- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले क्विंटन डी कॉक का दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद चुनाव हुआ। क्विंटन डी कॉक को आईपीएल में सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2013 में 10.63 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद वे 3 साल तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेले और अं’त में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ गए जहां डिकॉक को 2.8 पर रुपए वेतन मिलता है।
ग्लेन मैक्सवेल (10.1 लाख)- दुनिया की सबसे अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी टीम के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। पहली बार साल 2012 में दिल्ली की टीम की तरफ से खेले थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें 10.1 लाख रुपए देकर खरीदा था। मौजूदा समय में ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम के मध्यक्रम के खिलाड़ी हैं। और आरसीबी की टीम उन्हें 14.2 का रुपए का वेतन देती है।