युवराज सिंह ने लगातार 4 छक्के जड़कर ताजा की पुरानी यादें, फैंस में खुशी का माहौल

1293
Yuvraj Singh - crictrack

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने इंडिया लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच रोड सेफ्टी सीरीज मैच में फिर से 6 छक्के लगाए। युवराज सिंह ने जेंडर डी ब्रयून के एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाए और अगले ओवर में 2 छक्के और लगाए। उनके छक्के लगाने के टेक्निक के वजह से लोगों ने ट्विटर पर 2007 के T-20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगाए गए छह छक्के को याद किया।

इंडिया लीजेंड की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने इस मैच में 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह अर्धशतकीय पारी रोड सेफ्टी सीरीज की सबसे तेज पारी है। युवराज सिंह इस मैच में कुल 52 रनों की पारी खेली। इंडिया लीजेंड ने इस मैच में कुल 204 रन बनाए थे, जिसमे सचिन तेंदुलकर की 67 रनों की अहम पारी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड की टीम 148 रन ही बना पाई और इंडियन लीजेंड की टीम जीत गई। इस मैच मे यूसुफ पठान ने 3 और युवराज सिंह ने 2 विकेट चटकाए थे, साथ ही यूसुफ पठान ने 23 रनों की छोटी सी धमाकेदार पारी खेली थ, उनके साथ बद्रीनाथ ने भी 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।