भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में वे दुबारा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 39 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। लंबे कद के खिलाड़ी युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं। इस दौरान युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक थे। युवराज के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को युवराज के जैसा कोई अन्य मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं मिल पाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम को आज भी युवराज सिंह की कमी खलती है। Yuvraj Singh अपनी ऑल राउंडर प्रदर्शन की बदौलत साल 2011 के वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को विश्व कप जिताने में काफी बड़ा योगदान किए थे। युवराज सिंह को उनकी शानदार प्रदर्शन के चलते, वर्ल्ड कप 2011 के दौरान “मैन ऑफ द सीरीज” का अवार्ड मिला था। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि युवराज सिंह एक बहुत ही साहसी खिलाड़ी हैं। हाल ही में युवराज सिंह मीडिया के सामने एक बयान देते हुए बोले कि मैं बहुत ही जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा हूं। इस बात से उनके फैंस काफी खुश नजर आए। युवराज सिंह बोले कि मैं अपने फैंस की डिमांड पर इस साल 2022 में क्रिकेट में वापसी कर रहा हूं। मेरे क्रिकेट कैरियर के लिए इससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती है। मेरे तरफ से मेरे फैंस को ढेर सारी बधाइयां। मेरे लिए यह एक बहुत बड़ी बात है, कि मेरे फैंस मुझे अभी क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं। जैसे कयास लगाए जा रहे हैं, युवराज सिंह वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में दोबारा भारतीय टीम में शामिल होकर क्रिकेट खेल सकते हैं।
पिछले साल की भांति इस साल भी वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। साल 2021 के भी वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में युवराज सिंह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उनकी बदौलत भारतीय टीम वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज का फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब जीतने में सफल रही थी। वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े खिलाड़ी खेल सकते हैं। World road safety सीरीज में लगभग देश और दुनिया की तमाम टीमें शामिल होती हैं, और एक साथ क्रिकेट खेलती है। क्रिकेट के जितने रिटायर्ड खिलाड़ी रहते हैं, वही खिलाड़ी वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में क्रिकेट खेलते हैं। World road safety series में भाग लेने वाली टीमों का नाम भारतीय टीम, श्री लंकन टीम, बांग्लादेश की टीम, दक्षिण अफ्रीका की टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम, वेस्टइंडीज की टीम और इंग्लैंड की टीम लगभग शामिल है। लगभग सभी देशों के दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में एक साथ क्रिकेट खेलते हुए काफी आनंद लेते हैं।
बात अगर युवराज सिंह के क्रिकेट कैरियर की की जाए तो युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 40 मुकाबले खेलते हुए 1900 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में युवराज सिंह का सर्वोच्च स्कोर 169 रनों का है। टेस्ट क्रिकेट में युवराज सिंह के बल्ले से 3 शतकीय पारियां निकली है। युवराज सिंह टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी चटकाए हैं। युवराज सिंह भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हुए 304 मुकाबले में 8701 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह के बल्ले से 14 शतकीय पारियां निकली हैं। वे वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 111 विकेट चटकाए हैं। भारतीय इंटरनेशनल T20 क्रिकेट के लिए युवराज सिंह 58 मुकाबले खेलते हुए 1177 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में भी युवराज सिंह के नाम 28 विकेट मौजूद है।