हम सभी अक्सर देखते हैं कि किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट्स के दौरान उसमें भाग लेने वाली टीमों के देश का राष्ट्रगान अवश्य ही बजाया जाता है। चाहे कोई भी खेल हो.. कोई भी देश हो.. चैंपियनशिप मुकाबला हो या सीरीज मैच हो, मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान जरूर बजाया जाता है। हम में से शायद ही कोई इसके पीछे की वजह जानता हो, आखिर मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान क्यों बजाया जाता है? इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वह सारी जानकारी देंगे कि मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने की शुरुआत कब, कैसे और क्यों हुई?
Sports Events के पहले राष्ट्रगान बजाने की प्रथा पहले नहीं थी
किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट्स को शुरुआत करने से पहले राष्ट्रगान बजाने की प्रथा पहले नहीं थी, इतिहास में यह कोई परंपरा भी नहीं रही है। सन 1789-1799 के फ्रांसीसी क्रांति के दौरान राष्ट्रगान का प्रचलन शुरू हुआ, लेकिन खेलों में राष्ट्रगान और देशभक्ति की शुरुआत कब हुआ इसके पीछे की वजह क्या है? आइए जानते हैं पूरा मामला-
झंडा फहराने और उतरने के समय राष्ट्रगान बजाना शुरू हुआ
सर्वप्रथम स्पोर्ट्स इवेंट्स के दौरान राष्ट्रगान की शुरुआत अमेरिका से हुईं। अमेरिका का राष्ट्रगान “Star-Spangled Banner” हैं। राष्ट्रगान घोषित किए जाने से दो-तीन सदी पूर्व से ही यह गीत अमेरिका के इतिहास का हिस्सा रहा है। 1812 के युद्ध के दौरान मैरीलैंड के बाल्टीमोर में Fort McHenry के ऊपर अमेरिकी सैनिकों द्वारा विशालकाय अमेरिकी ध्वज लहराया गया था, जिसे देखकर Francis Key Scott ने इस गीत को लिखा था। अमेरिकी गृह युद्ध के बाद इस गीत को काफी लोकप्रियता मिली और 1890 के दशक के समय से इस गीत को औपचारिक आयोजनों जैसे झंडा फहराने और उतारने के समय बजाया जाने लगा।
Even if there's little or no crowd to cheer you on, no better motivation than playing for India. As a legend once said "You don't play for the crowd, you play for the country." 🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/qAwIyiUrSI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021
अधिकारिक राष्ट्रगान का मिला दर्जा
सन 1916 में राष्ट्रपति वुडरो विल्सन एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर इस गीत को संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रगान घोषित किए। इस घोषणा के 15 साल बाद अमेरिकी कांग्रेस ने एक विधेयक पारित कर इसे अधिकारिक राष्ट्रगान का भी दर्जा दे दिया।
पहली बार खेल की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ
प्रथम विश्व युद्ध के चरम सीमे के दौरान 5 सितंबर 1918 को World Series के पहले game में Boston Red Sox और Chicago Cubs के बीच बेसबॉल मैच का खेल जारी था। उस खेले के 7वें इनिंग के समय एक मिलिट्री बैंड ने “Star-Spangled Banner” बजाना शुरू कर दिया। जिसे देख सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे स्टेडियम में आए सभी लोग खड़े होकर एक साथ राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिए और अंत में जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम ही गूंज उठा। यह मामला उस समय का है जब प्रथम विश्व युद्ध के दौरान एक दिन पहले ही शिकागो फेडरल बिल्डिंग में बम विस्फोट हुआ था। पहली बार शुरुआत हुए राष्ट्रगान के जोश को आगे बढ़ाते हुए वर्ल्ड सीरीज के अगले दो मैचों में राष्ट्रगान पुनः बजाया गया। उसके बाद द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान “Star-Spangled Banner” गीत को बेसबॉल मैच से पहले बजाया जाने लगा, आगे धीरे-धीरे यह अन्य दूसरे खेलों में भी अपनाया जाने लगा।
सभी खेल को शुरू करने से पहले राष्ट्रगान बजाना हुआ अनिवार्य
1945 में तब के NFL Commissioner, Elmer Layden ने आदेश दिया कि हर मैच के शुरुआत में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य होगा। किसी भी मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से ही होगी। Elmer Layden के अनुसार राष्ट्रगान बजाने का रिवाज इसलिए खत्म नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि दूसरा विश्व युद्ध खत्म हो चुका था। NBA के साथ-साथ अन्य खेल जैसे फुटबॉल, टेनिस, हॉकी, क्रिकेट, मुक्केबाजी.. आदि भी शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने की परंपरा को धीरे-धीरे अपना लिया।
Tears rolling down her cheeks, #HimaDas sings the Indian National anthem after receiving the Gold medal. A moment to savour pic.twitter.com/kVSgavTSHf
— Mahesh 🇮🇳 (@invest_mutual) July 14, 2018
समय के साथ-साथ सभी जगह यह बदलाव होने लगा और सभी खेल की शुरुआत राष्ट्रगान से ही होने लगी। सभी भी खेल में राष्ट्रगान बजाया जाना उस खेल का जरूरी हिस्सा माना जाता है, क्योंकि यह सम्मान का प्रतीक हैं।