T10 में एक टीम मात्र 6 रन पर हुई ऑल आउट, 8 खिलाड़ी भी हुए बिना खाता खोले ही आउट

2933
T10 में एक टीम मात्र 6 रन पर हुई ऑल आउट, 8 खिलाड़ी भी हुए बिना खाता खोले ही आउट On 6 runs whole team all out

ECS T10 Malta के 13वें मुकाबले में super kings (SKI) ने Gozo(GOZ) को 194 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200–4 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उतरी Goz की टीम सिर्फ 6 रन पर ऑल आउट हो गई। अशोक बिश्नोई को मैच के दौरान घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सुपर किंग्स के लिए विक्रम अरोड़ा ने 21 गेंद में 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 55 रन बनाए, और आफताब खान ने 24 गेंद में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। दोनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम अच्छी स्थिति में चली गई। इसके अलावा Goz की टीम बहुत ही खराब गेंदबाजी की और 33 रन अतिरिक्त में दिए, जिसमें 25 वाइड, 6 नो बॉल और 2 बाई के रूप में दिए। Gozo के लिए मिल्टन देवासिया, तुम तनु बाबू और शिबिल ने एक विकेट लिया तो वहीं जनक भंडारी ने एक घर में 38 रन और जेरिन जैकब ने 1 ओवर में 34 रन दी। इसके साथ ही ये अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

201 रनो का पीछा करने उतरी Gozo की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही और उनके बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए उनके 8 बल्लेबाजों ने तो खाता तक नहीं खोला अजीश एंटोनी और साई कुमार ने 2–2 रन बनाए। यहां तक कि उनके 6 बल्लेबाज अपने पहले ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे और अंत में जनक भंडारी 0 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे, सुपर किंग्स ने 2 रन वाइड के रूप में भी दिए।

जाने ऐसे 8 बल्लेबाजों की जोड़ियों के नाम जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाया है 8 cricketers pairs of century

सुपर किंग्स की तरफ से अशोक विश्नोई 2 ओवर में 3 रन देकर 6 विकेट लिए, तो रेसी जैकब ने 2 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट और यस सिंह ने 0.3 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किया।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel