पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। वसीम जाफर के नाम घरेलू क्रिकेट में 70 से ज्यादा शतकीय पारी दर्ज है। एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के नाते वसीम जाफर को भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। कोई महान क्रिकेटरों ने यहां तक बयान दे दिया है, कि वसीम जाफर वीवीएस लक्ष्मण से भी बड़े क्रिकेटर थे लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ज्यादा मौका नहीं दी। मौजूदा समय में वसीम जाफर पंजाब किंग्स की टीम के कोच और क्रिकेट में बतौर एक्सपर्ट काम करते हैं। वसीम जाफर अपने सोशल मीडिया चैनल पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, और अपने फैन फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से मनोरंजन कराते रहते हैं।
कोई भी विदेशी कमेंटेटर या पूर्व खिलाड़ी जो भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ उटपटां’ग बयान देता है, तो वसीम जाफर सबसे पहले उन खिलाड़ियों या कमेंटेटर की बोलती अपने ट्वीट के माध्यम से बंद करते हैं। वसीम जाफर ने हाल ही में ऐसी 11 खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट खेलते वक्त टीम के ही दूसरे खिलाड़ियों की वजह से ज्यादा तव’ज्जो नहीं दिया गया। जाफर की इस प्लेइंग इलेवन के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा सम्मान के हकदार थे, लेकिन उन्हें उतना सम्मान नहीं मिला जितना अन्य खिलाड़ियों को सम्मान दिया गया।
वसीम जाफर अपने बयान में आगे बोले कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा की वजह से शिवनारायण चंद्रपॉल को एक महान खिलाड़ी का दर्जा नहीं दिया गया। भारतीय टीम के बाएं हाथ के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को एक अच्छा क्रिकेटर होने के नाते विराट कोहली और रोहित शर्मा की उपस्थिति में ज्यादा तवज्जो नहीं दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर को सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में ज्यादा तवज्जो नहीं दिया गया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जुलूस खान को इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ के चलते पाकिस्तानी टीम में ज्यादा दर्जा नहीं दिया गया।
श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को सनत जयसूर्या के चलते, एक महान और अच्छे खिलाड़ी का दर्जा नहीं दिया गया। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी चमिंडा वास को मुथैया मुरलीधरन की वजह से ज्यादा तवज्जो नहीं दिया गया। बात अगर जाफर के द्वारा चुने गए इस प्लेइंग इलेवन का किया जाए तो, सलामी बल्लेबाज और कप्तान के रूप में जाफर ने मार्क टेलर और दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन को चुना है। मध्यक्रम के बल्लेबाजों के रूप में शिवनारायण चंद्रपॉल, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तिलकरत्ने दिलशान और यूनुस खान को अपनी टीम में शामिल किया है।
मध्यक्रम में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए माइकल हसी और ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में अब्दुल रजाक के साथ पॉल कोलिंगवुड को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में वसीम जाफर ने चमिंडा वास के साथ रियान हैरिस को अपनी टीम में जगह दिए है। एकमात्र स्पिन गेंदबाज के रूप में वसीम जाफर ने रंगना हेरात और बराबर खिलाड़ी के रूप में रोष टेलर को अपनी टीम में शामिल किए हैं। Vasim Jafar अपनी इस सूची में केवल ज्यादा तवज्जो नहीं मिलने वाले खिलाड़ियों को ही शामिल किए हैं।