न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी तेज और स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ट्रेंट बोल्ट जब भी कभी किसी मैदान पर गेंदबाजी करते हैं अगर उस क्रिकेट ग्राउंड पर थोड़ी सी भी स्विंग रहती है, और गेंदबाजों को मदद मिलता है, तो ट्रेंट बोल्ट अकेले ही शुरुआती के ओवरों में दो तीन विकेट चटका कर विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं। न्यूजीलैंड के मौजूदा टेस्ट क्रिकेट टीम के ट्रेंट बोल्ट लीड गेंदबाज है। 33 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े कारनामे कर चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड स्थापित है, जो अन्य बल्लेबाजों द्वारा कभी नहीं बनाया जा सकता। ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हैं।
हाल ही में कुछ समय पहले ट्रेंट बोल्ट अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में नंबर वन स्थान पर पहुंच गए है। ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 11 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते हैं। ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अब तक 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 78 पारियों में कुल 759 रन बना चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट से पहले यह कारनामा श्रीलंकाई टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज था। मुथैया मुरलीधरन 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 मुकाबले की पारियों में कुल 623 रन बनाए थे।
ट्रेंट बोल्ट ने मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे से ऊपर अपना नाम दर्ज करा लिया है। बात अगर 33 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो ट्रेंट बोल्ट साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेले थे। न्यूजीलैंड के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट 78 टेस्ट मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए, कुल 317 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट 759 रन भी बनाए है। टेस्ट क्रिकेट में
ट्रेंट बोल्ट अब तक 10 बार पांच विकेट से ज्यादा चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।
बात अगर वनडे क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए 99 मुकाबले खेलते हुए 187 विकेट चटकाए हैं। ट्रेंट बोल्ट अपनी दमदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की नंबर वन तेज गेंदबाज भी काफी लंबे समय तक रह चुके हैं। वनडे क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट अब तक 5 बार एक मुकाबले में 5 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। बात अगर ट्रेंट बोल्ट के अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट कैरियर का किया जाए, तो ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय t-20 क्रिकेट टीम के लिए अब तक 55 मुकाबले खेलते हुए 74 विकेट चटकाए है। T20 क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर चार विकेट चटकाने का है।
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी औसत 7.86 की है, जो एक तेज गेंदबाज होने के नाते काफी शानदार है। ट्रेंट बोल्ट ने भारत में होने वाला आईपीएल में कुल अब तक 78 मुकाबले खेलते हुए 92 विकेट चटकाया है। ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम जैसे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट का अब ज्यादातर फोकस देश और दुनिया में होने वाली तमाम घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट खेलने का है।