अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतना, किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब खिलाड़ी को उस पूरे सीरीज के दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही मिलता है। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अगर कोई खिलाड़ी जीतता है, तो उस खिलाड़ी की टीम उस सीरीज के दौरान विजेता भी बनती है। मैन ऑफ द सीरीज के खिताब को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब के नाम से भी जाना जाता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैसे सात खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है। इस सूची में दो भारतीय खिलाड़ी, एक बांग्लादेशी खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका टीम के 2 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज की टीम का एक खिलाड़ी और श्रीलंकाई टीम का 1 खिलाड़ी शामिल है।
शॉन पोलॉक- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के जैक कैलिस के बाद सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाने वाले शॉन पोलॉक का नाम इस सूची में सातवें नंबर पर मौजूद है। शॉन पोलॉक क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके है। शॉन पोलॉक अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में दो बार, वनडे क्रिकेट कैरियर में 9 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीते हैं। शॉन पोलक दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 108 मुकाबलों में 421 विकेट चटकाए थे। वही वनडे क्रिकेट में 303 मुकाबले खेलते हुए 393 विकेट।
क्रिस गेल- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज जैसे क्रिस गेल अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 12 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में क्रिस 2, T20 क्रिकेट में दो, एकदिवसीय क्रिकेट में आठ बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं। इस क्रिकेट में क्रिस गेल के बल्ले से 103 टेस्ट मुकाबलों में कुल 7215 रन निकले थे। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम के लिए गेल 300 मुकाबले खेलते हुए 10480 रन बनाए थे। वही T20 क्रिकेट में क्रिस गेल 58 मुकाबले खेलते हुए 1627 रन बनाए हैं।
सनत जयसूर्या- दुनिया के सबसे तेज तर्रार सलामी बल्लेबाजों में से एक श्रीलंकाई टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सनत जयसूर्या का नाम सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है। समत जयसूर्या अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 13 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं। सनत जयसूर्या क्रिकेट के दो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सनत जयसूर्या दो और वनडे क्रिकेट में 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पाए हैं। स्पीक एट में सनत जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के लिए 110 मुकाबले खेलते हुए 6973 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में वे 445 मुकाबले खेलते हुए 13403 रन बनाए हैं।
शाकिब अल हसन- बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साकिब अल हसन का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। शाकिब अल हसन अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 13 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं। एक ऑलराउंडर खिलाड़ी होने के नाते शाकिब अल हसन बांग्लादेश की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 बार, वनडे क्रिकेट में 5 बार और टी-20 क्रिकेट में तीन बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं। शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट में 56 मुकाबले खेलते हुए 3862 रन, वनडे क्रिकेट में 206 मुकाबले खेलते हुए 6323 रन बनाए हैं।
जैक कैलिस- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर जैक कालिस का नाम शामिल है। जैक कैलिस अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 15 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं। जैक कैलिस अपने समय क्रिकेट करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 9 बार और वनडे क्रिकेट में 6 बार मैन ऑफ द सीरीज सीरीज का खिताब जीते है। जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 166 मुकाबले खेलते हुए 13289 रन और वनडे क्रिकेट में 328 मुकाबले खेलते हुए 11579 रन बनाए हैं।
विराट कोहली- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। विराट कोहली अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक कुल 18 बार में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं। विराट कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट में तीन बार, वनडे क्रिकेट में 9 बार और टी-20 क्रिकेट में छह बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं।
सचिन तेंदुलकर- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते है। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 5 बार और वनडे क्रिकेट में कुल 15 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब विराट कोहली ही है। आने वाले दो-तीन सालों में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाया गया इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।