वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में एक गेंदबाज ही किसी टीम को मैच जिताने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। बतोर तेज गेंदबाज अगर कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक टिके रहता है, तो समझिए उस खिलाड़ी की फिटनेस बहुत ही अच्छी है। वैसे ज्यादातर तेज गेंदबाज इंजरी से परेशान रहते हैं।
एक तेज गेंदबाज को गेंदबाजी करने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और उस मेहनत की बदौलत वह गेंदबाज ज्यादा दिनों तक अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता हैं। वैसे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा कायम है। लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 ऐसे गेंदबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
ग्लेन मैकग्राथ- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहले स्थान पर काबिज हैं। मैकग्राथ अपने पूरे कैरियर में 379 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 949 विकेट चटकाए हैं। मैकग्राथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में गेंदबाजी कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 563 विकेट, वनडे क्रिकेट में 381 विकेट और T20 क्रिकेट में 5 विकेट है।
वसीम अकरम- पूर्व पाकिस्तानी बाएं हाथ के गेंदबाज वसीम अकरम अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए माहिर थे। अकरम वनडे क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज थे। अकरम ने पाकिस्तानी टीम के लिए 460 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 916 विकेट चटकाए हैं। वे अपने कैरियर में 104 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 414 विकेट, जबकि 356 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 502 विकेट लिए हैं।
जेम्स एंडरसन- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में जेम्स एंडरसन तीसरे पायदान पर काबिज हैं और बहुत ही जल्द जिए वकार यूनिस के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ सकते हैं। एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए 423 मुकाबलों में 903 विकेट चटकाए हैं। एंडरसन मौजूदा समय के टेस्ट क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।
शॉन पोलाक- दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक अपनी बाउंसर और तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। शॉन पोलॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए 423 मुकाबले खेलते हुए 829 विकेट चटकाए हैं। पोलॉक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। शॉन पोलॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 421 विकेट, 303 वनडे मुकाबले खेलते हुए 393 विकेट और 12 T20 मुकाबला खेलते हुए 15 विकेट चटकाए हैं।
वकार यू’निस- इस सूची में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यू’निस का नाम शामिल है। वकार पाकिस्तानी टीम की तरफ से 349 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 789 विकेट चटकाए हैं। यह दिग्गज क्रिकेटर बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़े और बड़े-बड़े डिग्री के दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ा।