कौन हैं वे 5 बल्लेबाज, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ शतक लगाए

1067
डेवोन कोनवे और रोरी बर्न्स की पारी से बना एक अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 70 साल बाद यह कारनामा हुआ Devon Conway and Rory Burns makes Record

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। यह फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश का साया और खराब लाइट के कारण मैच पहले दिन शुरू भी नहीं हो पाया, तो वहीं दूसरे दिन भी खराब लाइट की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया। तीसरे दिन का अब तक खेले गए मैच में भारतीय टीम महज 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

फाइनल मुकाबले के दौरान आज हम इस लेख में बात करेंगे ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ शतक लगाए हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

डीन एल्गर –160रन (विशाखापट्टनम) – साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। डिन एल्गर ने अक्टूबर 2019 में विशाखापट्टनम में हुए टेस्ट मैच में 287 गेंदों में 18 चौके और 4 छक्के की मदद से 160 रन बनाए।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

क्विंटन डि कॉक –111रन (विशाखापट्टनम) – डिन एल्गर की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक भी विशाखापट्टनम टेस्ट के पहली पारी में शतक लगाए। उन्होंने मात्र 163 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

स्टीव स्मिथ–131रन (सिडनी 2021) – ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस सूची में शामिल हैं। उन्होंने जनवरी 2021 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 226 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इस मैच में आर अश्विन और हनुमा विहारी की जुझारू पारी के बदौलत भारत इस मैच को ड्रॉ कराने में सक्षम रहा।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

मर्नस लाबूसेन –108 रन (ब्रिसबेन 2021) – मर्नस लबूसेन स्टीव स्मिथ के साथ एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ शतक लगाया हैं। इस बेहतरीन खिलाड़ी ने जनवरी 2021 में ब्रिसबेन, गाबा के मैदान पर हुए मैच में मात्र 204 गेंदों में 108 रन बनाए थे।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

जो रूट–218 रन (चेन्नई 2021) – जो रूट दुनिया का इकलौता ऐसा बल्लेबाज हैं, जो भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया हैं। उन्होंने फरवरी 2021 में हुए चेन्नई टेस्ट में 377 गेंदों में 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 218 रनों की शानदार पारी खेली थी।