IPL स्थगित होने के बाद सुरेश रैना ने किया ट्वीट- मैं अपने जीवन में इतना ज्यादा असहाय पहले कभी महसूस नहीं किया

748
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

को’रोना वायरस संक्रमण के वजह से सभी जगह अफरा-तफरी मची हुई है। यहां तक की आईपीएल में खेल रहे कई खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए,  जिसकी वजह से कुछ समय के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आईपीएल के बंद हो जाने से सभी टीमों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना देश में जारी कोरोना के कहर को लेकर अपनी तकलीफ जाहिर की हैं। सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा हैं –

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

“ये फिलहाल तो किसी तरह का कोई मजाक नहीं लग रहा। ना जाने कितनी सारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, मैं अपने जीवन में इतना ज्यादा असहाय पहले कभी भी महसूस नहीं किया। इससे कोई मतलब नहीं कि हम कितना ज्यादा मदद करना चाहते हैं, चाहे जो भी हो हमें संसाधन की कमी हो रही है। देश के हर उस नागरिक को सलाम करना चाहिए जो इस मुश्किल वक्त में दूसरों की जान बचाने के लिए सामने आ रहा है।”

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

बढ़ते संक्रमण के मामले के कारण स्थिति हाथ से निकलते जा रही है। न जाने कितनी जिंदगियां हर रोज शांत पड़ रही है। हालात बहुत बुरे है, जितना हो सके हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कोरोना के इस जंग से हमें साथ मिलकर लड़ना होगा।