सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम में किया बड़ा बदलाव, डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाया

943
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

IPL 2021 के 14वें सीजन में अब तक कई बदलाव दिखने को मिले है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक और बदलाव किया है, सनराइजर्स अपने कप्तान डेविड वार्नर को हटाकर केन विलियम्स (Ken Williams) को कप्तानी शॉप दी है। आगे के सभी मैचों में केन विलियम्स ही कप्तानी की कमान संभालेंगे, इसकी जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर के जरिए दी।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hayderabad) ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि हम यह ऐलान करना चाहेंगे कि आईपीएल के आगामी सभी मैचों के लिए केन विलियमसन कप्तान होंगे। टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है कि वह ओवरसीज कंबीनेशन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए बदलेंगे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

डेविड वॉर्नर (David Warner) के बारे में हैदराबाद ने कहा कि मैनेजमेंट उनका सम्मान करता है और इन वर्षों में वार्नर का प्रभाव भी रहा, बचे हुए मैचों में वार्नर मैदान के अंदर और बाहर टीम का सपोर्ट करते रहेंगे।

किसी भी मैच में सनराइजर्स का प्रदर्शन नहीं रहा अच्छा

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी प्रदर्शन इस सीजन के मैच में अच्छा नहीं रहा। टीम को सीजन के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइज हैदराबाद ने आईपीएल का कुल 6 मैच खेले, जिसमें सिर्फ़ 1 में ही जीत दर्ज की, अन्य 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में हैदराबाद की टीम अपना जीत दर्ज करने के लिए बदलाव कर रही है। अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचले पायदान पर है।