शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली को मुझसे यह क्रिकेट तकनीक सीखनी चाहिए

4196
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

वर्ल्ड क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली की हालिया फॉर्म थोड़ी खराब है। उनकी फॉर्म के साथ-साथ उनकी तकनीक में भी थोड़ी खामी दिखी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22000 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली महान बल्लेबाजों की सूची में आते हैं। कोहली अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के साथ खेले गए कुल 7 मुकाबलों में मात्र 198 रन ही बना पाए और सभी मुकाबलों में विराट कोहली खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट कैरियर का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेला था। गिल को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टेस्ट क्रिकेट में पहले च्वाईस के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में हुए ESPN क्रिकेट के साथ हुए एक इंटरव्यू में शुभ्मन ने यह बात कही कि, विराट कोहली को मुझसे एक क्रिकेट तकनीक सीखनी चाहिए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

इस तकनीक का नाम है, ऑर्थोडॉक्स शॉट। गिल ने अपनी और ऑर्थोडॉक्स शॉट को विराट कोहली के साथ तुलना किया। वे बोले कि विराट कोहली यहां पर थोड़ी सी गलती करते हैं। अगर कोहली ऑर्थोडॉक्स शॉट को अच्छी तरह से खेले तो उनकी बल्लेबाजी में और भी निखार आएगा और वह काफी सारे रन बना सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जून में इंग्लैंड की सरजमी पर होने वाला है। न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला भारतीय टीम से होना है। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी तकनीक में थोड़ा बहुत सुधार करते हैं तो वें फाइनल मुकाबले में काफी रन बना सकते हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel