जानें शिखर धवन के वनडे क्रिकेट केरियर की पांच बेहतरीन पारियों के बारे में

2389
No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

बात अगर भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप क्लास के सलामी बल्लेबाजों का किया जाए, तो शिखर धवन का भी नाम इस सूची में शामिल हो चुका है। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के संन्यास लेने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाजी की भूमिका रोहित शर्मा और शिखर धवन ने संभाला। शिखर धवन काफ़ी समय से भारतीय लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छा क्रिकेट खेले है। बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का प्रदर्शन इस दौरान भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रहा है। शायद उनकी शानदार प्रदर्शन के चलते ही सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें भारतीय लिमिटेड ओवर की टीम का कप्तान भी बनाया जा चुका है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

आज इस खबर के माध्यम से हम आपको शिखर धवन के वनडे क्रिकेट कैरियर की पांच बेहतरीन पारियों का जिक्र करेंगे कृपया पूरी खबर पढ़ें-

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

इंडिया बनाम इंग्लैंड नाबाद (97 रन)- बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई उनके क्रिकेट करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 97 रनों की पारी शामिल है। सन 2014 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही थी। ऐसे में सीरीज का चौथा मुकाबला बरनिंघम के मैदान पर खेला गया था। चौथे मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम को 207 रन बनाना था। इस मुकाबले में शिखर धवन तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 81 गेंदों में 97 रन बनाए थे। शिखर धवन के साथ इस मुकाबले के दौरान अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाजी का भूमिका निभा रहे थे।

इंडिया बनाम श्रीलंका नाबाद (132 रन)- भारत और श्रीलंका के बीच हुए एक वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे। शिखर धवन इस मुकाबले के दौरान ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 90 गेंदों में 3 गगनचुंबी छक्के और 20 चौकों की मदद से 132 रन बना डाले। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रन बनाए थे। शिखर धवन द्वारा खेली गई पारी उनके क्रिकेट कैरियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है।

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (100 रन)- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिखर धवन लगभग सभी देशों के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं। ऐसे में साल 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेली गई शिखर धवन द्वारा एक 100 रनों की पारी काफी यादगार है। साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एक वनडे सीरीज के दौरान सीरीज के छठे मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 351 रन बनाने थे। ऐसे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मुकाबले में 79 रन और शिखर धवन 100 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में काफी बड़ा योगदान किए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से इस मुकाबले में शेन वाटसन और जॉर्ज बेली ने शतकीय पारी खेली थी।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

इंडिया बनाम इंग्लैंड (114 रन)- सन 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के नौजवान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से भारतीय टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। ऐसे में इंग्लैंड में हुए इस चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब में शिखर धवन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ हुए एक मुकाबले के दौरान 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेले थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन शानदार शतकीय साझेदारी किए थे। शिखर धवन इस मुकाबले के दौरान मात्र 94 गेंदों में 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे। शिखर धवन के क्रिकेट कैरियर का यह पारी अन्य बेहतरीन पारियों में से एक है।

Crictrack.in- #No. 1 Hindi Cricket News Channel is Crictrack. Join us for Live Hindi Cricket News, #Crictrack

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (137 रन)- साउथ 2015 के विश्व कप के दौरान भारतीय टीम का एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ खेला गया था। ऐसे में मजबूत दक्षिण अफ्रीका की टीम की पेस अटैक का सामना करने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार थी। इस मुकाबले के दौरान शिखर धवन भारतीय टीम के लिए 146 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेले थे। शिखर धवन इस मुकाबले के दौरान एक छोर पर लगातार रन बनाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में काफी बड़ा योगदान किए थे। झांसी खरगोन के क्रिकेट कैरियर की सबसे बेहतरीन पारियों में सबसे पहले नंबर पर शामिल है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

बात अगर शिखर धवन की क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान केवल सलामी बल्लेबाजी ही किए है। शिखर धवन भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 34 मुकाबले खेलते हुए कुल 2315 रन बनाए है। टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन के बल्ले से कुल 7 शतक और 5 अर्धशतक की पारियां निकली है। शिखर धवन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 190 रनों का है। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए शिखर धवन अब तक 154 मुकाबले खेलते हुए 6435 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में धवन के नाम 17 शतक और 36 अर्धशतक यह पारियां मौजूद है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

शिखर धवन का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 143 रनों का है। अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान शिखर धवन अब तक 798 चौके और 77 छक्के लगा चुके हैं। वहीं भारतीय T20 क्रिकेट टीम के लिए शिखर धवन अब तक 68 मुकाबले खेलते हुए 1759 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में शिखर धवन अब तक 11 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। शिखर धवन अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक 206 मुकाबले खेले हुए 6243 रन बनाए है। शिखर धवन अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर के दौरान 200 शतकीय और 47 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। शिखर धवन अपनी बेहतरीन फिटनेस के चलते आने वाले दो-तीन सालों तक और बेहतरीन क्रिकेट खेल सकते हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.