क्रिस ट्रेलमेट की बॉडी से प्रभावित हुए सचिन ने पूछ डाले सवाल : ऐसी बॉडी बनाने के लिए कितने ऑमलेट खाने पड़ेंगे

726
Sachin asked Tremlett question - Crictrack

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है, जो वर्तमान मे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Raipur) में खेल रहे हैं। यह सीरीज भारत समेत 7 टीमों के बीच खेली जा रही हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम भी शामिल है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी केविन पीटरसन कर रहे हैं। इस टीम में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्रिस ट्रेलमेट(Chris Tremlett) भी शामिल हैं जो अपनी बॉडी के लिए काफी मशहूर हैं।

Chris Tremlett - Crictrack

क्रिस ट्रेलमेट की बॉडी सारी दुनिया को प्रभावित करती है। यहां तक की सचिन तेंदुलकर ने क्रिस ट्रेलमेट(Chris Tremlett) के साथ फोटो शेयर करके लिखा है ऐसी बॉडी बनाने के लिए मुझे कितने ऑमलेट खाने होंगे।

जवाब मे क्रिस ट्रेलमेट ने सचिन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, – ‘यदि मैं इस उम्र में इस व्यक्ति जैसा दिखने लग जाऊं तो मैं बहुत खुश रहूंगा।’