हाल ही में भारतीय T20 टीम में शामिल किए गए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का बल्ला खूब रन बना रहा है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेले है। उनकी शतकीय पारी खेलने के बाद उन्हें मैन ऑफ दी मैच के का अवार्ड भी मिला। आईपीएल के 2020 के संस्करण में चेन्नई की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा उठाने वाले ऋतुराज गायकवाड लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
24 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड अपने क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम के लिए दूर T20 मुकाबला खेलते हुए 35 रन बनाए हैं। आईपीएल में 19 मुकाबले खेलते हुए 48 की शानदार औसत से 725 रन बना चुके हैं। इस दौरान गायकवाड के बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतकिए पारियां निकली है। आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड अब तक कुल 71 चौके और 26 छक्के लगा चुके हैं।
Spark ‘Raj’🔥 What a player❤🔥#RuturajGaikwad#IPL2021#Dhoni#century pic.twitter.com/oIZp9maSxf
— Vishal 19:29❤️ (@VishalDHONI14) October 2, 2021
अपनी शानदार खेल की बदौलत ऋतुराज गायकवाड मीडिया के सामने बयान देते हुए भोले की मेरी शानदार खेल का श्रेय मेरी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जाता है। साथ ही मैं कई सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं, और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट और महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद कहना चाहूंगा, क्योंकि चेन्नई की टीम ने मुझे मौका दिया, और मेरे खेल में निखार आया। मैं चेन्नई की टीम से साल 2019 में जुड़ा हुआ था, और साल 2019 के आईपीएल संस्करण में मुझे खेलने को मौका नहीं मिला था। लेकिन ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ रहने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।
CSK will go from the Dhoni-Raina era to the Ruturaj Gaikwad era. CLASSSSS #CSK #IPL2021 pic.twitter.com/9ZwetQZ1n2
— India Fantasy (@india_fantasy) October 2, 2021
लेकिन जब मैं नेट पर बल्लेबाजी कर रहा था तो उस साथी खिलाड़ी काफी तारीफ कर रहे थे और बोल रहे थे कि आगे चलकर तुम अच्छा क्रिकेट खेलोगे उसके बाद साल 2020 में मुझे चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ने बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया और मेरा शानदार प्रदर्शन का श्रेय मेरी टीम को जाता है। अगर मुझे मौका नहीं मिलता तो शायद मेरी खेल में सुधार नहीं हो पाता।
“Rutu’s was an outstanding knock. When you lose the game, it can get brushed under the carpet but he batted very well to get us up to 190.”
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2021
– MS Dhoni on Ruturaj Gaikwad, who is named Player of the Match for his outstanding knock 💥#IPL2021 | #RRvCSK
अभी प्रैक्टिस करते समय मुझे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और मैं कुछ अच्छे अच्छे शॉट्स लगाने का प्रयास कर रहा हूं जब एक बार मैं प्रैक्टिस कर लेता हूं तुम शॉर्ट्स को मैं विपक्षी टीम के गेंदबाजों द्वारा डाली गई गेंदों पर ट्राई करता हूं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी है, और मुझे बल्लेबाजी के टिप्स देते रहते हैं, यह मेरे लिए काफी सुनहरा पल है। आने वाले दिनों में मैं चेन्नई की टीम के लिए और अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को सभी मुकाबले जिताना चाहता हूं, और साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं।
Captain MS Dhoni on Ruturaj Gaikwad’s great knock!#IPL2021 #ChennaiSuperKings #MSDhoni #Dhoni #RuturajGaikwad pic.twitter.com/7Wltzi6Ch6
— MS Dhoni 7781 #MSDhoni #IPL2021 (@msdhoni7781) October 3, 2021
MS Dhoni, Sanju Samson and Ruturaj Gaikwad react to Rajasthan Royals’ win over Chennai Super Kings.
— CricTracker (@Cricketracker) October 2, 2021
📸: IPL/BCCI#CSKvRR #RR #CSK #Cricket #CricTracker #IPL #IPL2021 pic.twitter.com/CIfIdDaoM8
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन के सन्यास लेने के बाद टीम में शामिल किए गए ऋतुराज गायकवाड पीछे मुड़कर नहीं देखे और अपनी शानदार खेल की बदौलत टीम को कई मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड की बल्लेबाजी शैली काफी साधारण है। और वें साधारण तौर पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाते हैं।